हार्दिक पांड्या को इससे फर्क नहीं पड़ता है...क्राउड के रिएक्शन को लेकर पियूष चावला ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

हार्दिक पांड्या फील्डिंग के दौरान (Photo Credit - IPLT20)
हार्दिक पांड्या फील्डिंग के दौरान (Photo Credit - IPLT20)

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने जबसे आईपीएल (IPL) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कप्तानी संभाली है, उन्हें काफी ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा है। फैंस को ये बात पसंद नहीं आई कि रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक को मुंबई का कप्तान बना दिया गया। इसी वजह से उन्हें हर जगह बू किया जाता है। इसको लेकर मुंबई इंडियंस के दिग्गज स्पिनर पियूष चावला ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

आईपीएल 2024 के आगाज के पहले से ही हार्दिक पांड्या काफी चर्चा में हैं। इसकी मुख्य वजह है इस सीजन में उनका मुंबई इंडियंस की कप्तानी करना। मुंबई इंडियंस और रोहित शर्मा के ज्यादातर फैंस पांड्या को कप्तान बनाने के फैसले से बिल्कुल खुश नहीं हैं। मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में आईपीएल 2024 में अभी तक दो मैच खेले हैं और दोनों ही मैचों में टीम को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। इसी वजह से सोशल मीडिया से लेकर स्टेडियम तक हर जगह पांड्या को निशाना बनाया जा रहा है।

हार्दिक पांड्या का ध्यान केवल मैच पर रहता है - पियूष चावला

अब मुंबई इंडियंस की टीम अपने होम ग्राउंड में मुकाबले खेलेगी और इसी वजह से हार्दिक पांड्या को और भी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि पियूष चावला ने कहा है कि हार्दिक के ऊपर इससे फर्क नहीं पड़ता है कि बाहर लोग क्या कहते हैं। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,

आप इसमें कुछ नहीं कर सकते हैं। ये क्राउड है और वो जो करते हैं उस पर हमारा कंट्रोल नहीं है। हार्दिक पांड्या केवल अपने गेम पर फोकस कर रहे हैं। उन्हें इस बात की बिल्कुल फिक्र नहीं है कि क्राउड क्या कह रहा है। जब हम मैच जीतने लगेंगे तो चीजें अपने आप सही हो जाएंगी। आप इसके आदी हो जाते हैं, क्योंकि आपको पता है कि लोग जो कह रहे हैं या क्राउड जो कर रहा है, उसके लिए आप कुछ नहीं कर सकते हैं। हमारा फोकस केवल अपने गेम पर रहता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now