IPL 2024 का तीसरा मुकाबला हाई स्कोरिंग रहा और जमकर रनों की बारिश हुई। रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद (KKR vs SRH) को 4 रनों से हराया लेकिन एक समय श्रेयस अय्यर की टीम की हालत खराब लग रही थी। आखिरी के ओवरों में जब केकेआर ने विपक्षी टीम के ज्यादातर प्रमुख बल्लेबाजों को आउट कर दिया था, तब एक छोर से हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) का तूफ़ान देखने को मिला, जिन्होंने 29 गेंदों में 63 रनों की धमाकेदार पारी खेली। क्लासेन ने अपनी पारी में एक भी चौका नहीं लगाया और आठ छक्के लगाए। इस तरह उन्होंने आईपीएल मुकाबले की एक पारी में बिना चौके लगाए सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
सनराइज़र्स हैदराबाद की पारी के 13वें ओवर में राहुल त्रिपाठी का विकेट 111 के स्कोर पर गिरा और तब हेनरिक क्लासेन आये। इस विकेट-कीपर बल्लेबाज ने अब्दुल समद (15) के साथ 34 और शाहबाज अहमद (16) के साथ 58 रनों की साझेदारी करते हुए अपनी टीम को मैच में जीवित रखा था। हालाँकि, आखिरी ओवर में क्लासेन आउट हो गए थे और सनराइज़र्स हैदराबाद को हार झेलनी पड़ी। आखिरी ओवर में 13 रन चाहिए थे और क्लासेन ने पहली ही गेंद पर छक्का लगा दिया लेकिन अगली पांच गेंदों में सिर्फ 2 रन आये और केकेआर ने मैच अपने पाले में कर लिया।
हेनरिक क्लासेन ने एक पारी में बिना चौका लगाए सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड बनाया
दाएं हाथ के इस खिलाड़ी की पारी भले ही टीम को जीत न दिला पाई हो लेकिन उन्होंने एक पारी में बिना चौका लगाए सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड बना दिया। इससे पहले आईपीएल की एक पारी में बिना चौका लगाए सबसे ज्यादा 7 छक्के लगे थे और यह कारनामा तीन बल्लेबाजों ने किया था।
2017 के सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नितीश राणा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ और संजू सैमसन ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए गुजरात लायंस के खिलाफ 7-7 छक्के लगाए थे। इन दोनों की पारी में एक भी चौका नहीं शामिल था। वहीं, 2020 सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए राहुल तेवतिया ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अपनी पारी में बिना कोई चौका लगाए 7 छक्के मारे थे। हालाँकि, अब क्लासेन ने इन सभी को पीछे छोड़ दिया है।
आईपीएल की एक पारी में बिना किसी चौके के सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज:
8 - हेनरिक क्लासेन (सनराइज़र्स हैदराबाद) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, कोलकाता, 2024
7 - नितीश राणा (मुंबई इंडियंस) बनाम पंजाब किंग्स, इंदौर, 2017
7 - संजू सैमसन (दिल्ली कैपिटल्स) बनाम गुजरात लायंस, दिल्ली, 2017
7 - राहुल तेवतिया (राजस्थान रॉयल्स) बनाम पंजाब किंग्स, शारजाह, 2020