IPL 2024 के बीच जसप्रीत बुमराह ने अपनी पत्नी संजना गणेशन को खास अंदाज में दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, साझा किया बेहद प्यारा पोस्ट 

(Photo Courtesy: Jasprit Bumrah Instagram)
(Photo Courtesy: Jasprit Bumrah Instagram)

Jasprit Bumrah birthday wish for wife Sanjana Ganeshan: भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस समय इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी टीम मुंबई इंडियंस के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। लीग के बीच जसप्रीत बुमराह ने अपनी पत्नी संजना गणेशन को खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं, जो आज अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं। बुमराह और संजना की जोड़ी भारतीय क्रिकेट टीम की चर्चित जोड़ियों में से एक है।

जसप्रीत बुमराह ने संजना गणेशन के जन्मदिन के मौके पर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक खास पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में बुमराह और संजना एक दूसरे के साथ नजर आ रहे हैं। वहीं, बुमराह ने पोस्ट में जो तस्वीर शेयर की है, उसमें केक भी नजर आ रहा है और उनके पीछे काफी सारे गुब्बारे भी दिख रहे हैं। दोनों इस तस्वीर में बहुत ही प्यारे लग रहे हैं।

तस्वीर के साथ जसप्रीत बुमराह ने प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा, ‘मेरे सबसे स्पेशल व्यक्ति को जन्मदिन की शुभकामनाएं, वह जो मुझे पूरा करती है और उसके साथ होने पर दुनिया अद्भुत लगती है। अंगद और मैं हमारी ओर से ढेर सारा प्यार और हग्स के साथ आपके सर्वश्रेष्ठ दिन की कामना करते हैं।'

आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन की शादी साल 2021 में हुई थी। यह जोड़ी पिछले साल 4 सितंबर को माता-पिता बनी थी। उस दौरान बुमराह श्रीलंका में एशिया कप खेल रहे थे लेकिन बीच से वापस आ गए थे और फिर दोबारा टीम को ज्वाइन किया था। बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने एक बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम अंगद है। संजना पेशे से स्पोर्ट्स प्रेजेंटर हैं और काफी लोकप्रिय भी हैं।

गौरतलब हो कि जसप्रीत बुमराह का कहर इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में जमकर देखने को मिल रहा है। बुमराह विपक्षी बल्लेबाजों को काफी परेशान कर रहे हैं। उन्होंने अभी तक 11 मैच खेले हैं जिसमें 17 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है। हालाँकि, उनकी टीम मुंबई इंडियंस का हाल ख़राब है। अब आईपीएल के बाद बुमराह भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप में खेलते नजर आएंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now