Wasim Jaffer on Jasprit Bumrah: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का खराब प्रदर्शन जारी है। मुंबई को शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24 रनों से मात दी। मुंबई मौजूदा सीजन में अब तक खेले 11 मैचों में सिर्फ 3 जीत अर्जित कर सकी है जबकि 8 मैचों में टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है। टीम के इतने खराब प्रदर्शन के बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर ने फ्रेंचाइजी से बड़ी मांग करते हुए जसप्रीत बुमराह को आराम कराने की सलाह दी है।
दरअसल, आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस प्लेऑफ से लगभग बाहर होने के करीब है। मुंबई के प्लेऑफ में जाने की उम्मीद को धूमिल होता देख जाफर ने कमेंट्री के दौरान के टीम मैनेजमेंट को सलाह देते हुए कहा कि ‘हां, अगर एक मैच के बाद यह कंफर्म हो जाता है कि मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में नहीं जा सकती है तो जसप्रीत बुमराह को आराम देना सही रहेगा।’ वसीम जाफर ने मुंबई इंडियंस के टीम मैनेजमेंट को यह खास सलाह आगामी टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए दी है। अमेरिका और वेस्टइंडीज में आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप का आयोजन तीन हफ्तों में होने वाला है। वहीं जसप्रीत बुमराह भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण के सबसे मजबूत कड़ी है।
फिलहाल बुमराह मुंबई इंडियंस के लिए लगातार आईपीएल मुकाबले खेल रहे हैं। उनके वर्कलोड को देखते हुए उन्हें आराम की सलाह जाफर ने दी है। इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में जसप्रीत बुमराह अब तक सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने 11 मैचों में 17 विकेट अपने नाम किए हैं। उनसे ज्यादा विकेट के मामलों में कोई भी गेंदबाज आगे नहीं है।
बुमराह इस सीजन काफी किफायती भी साबित हुए हैं। विपक्षी टीम के बल्लेबाज हर मैच में बुमराह के खिलाफ रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए दिखे हैं। आगामी टी20 वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी चोटिल होने की वजह से भारतीय टीम में शामिल नहीं किए गए हैं। ऐसे में बुमराह के कंधों पर जिम्मेदारी सबसे अधिक होगी। बुमराह को तेज गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह का साथ मिलेगा। सिराज फिलहाल अच्छे फॉर्म में नहीं चल रहे हैं वहीं दूसरी ओर अर्शदीप सिंह के पास ज्यादा अनुभव नहीं है।