Mitchell Starc Bold By Jasprit Bumrah : मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मेजबान मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 51वां मुकाबला चल रहा है। टॉस जीतकर कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला एमआई के गेंदबाजों ने सही साबित किया केकेआर की पारी 19.5 ओवर में 169 रनों पर सिमट गई। मुंबई के लिए नुवान तुषारा और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने गेंदबाजी में अपना अहम योगदान दिया और दोनों गेंदबाजों ने 3-3 विकेट झटके। लेकिन बुमराह की एक विकेट की चर्चा सोशल मीडिया पर लगातार हो रही है।
जसप्रीत बुमराह की जबरदस्त यॉर्कर पर मिचेल स्टार्क क्लीन बोल्ड हुए। आईपीएल के 51वें मुकाबले की पहली पारी के 18वें ओवर के दौरान जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी करने आये। उन्होंने चौथी गेंद पर पहले रमनदीप सिंह को पवेलियन की राह दिखाई और ओवर की अंतिम गेंद पर मिचेल स्टार्क को बेहतरीन यॉर्कर पर बोल्ड कर दिया। मिचेल स्टार्क भी बुमराह की यॉर्कर गेंद को नहीं रोक पाए और अपना विकेट गंवा बैठे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी यॉर्कर के लिए पहचाने जाने वाले स्टार्क खुद अपनी दवा का स्वाद चख बैठे। बुमराह की इस शानदार यॉर्कर से मिचेल स्टार्क के द्वारा ली गई वर्ल्ड कप 2019 में बेन स्टोक्स की विकेट याद आ गई।
सोशल मीडिया पर दर्शकों ने स्टार्क की उस बेहतरीन यॉर्कर को याद किया और उन्हें ही ट्रोल करना शुरू कर दिया। आईपीएल ने अपनी आधिकारिक एक्स अकाउंट पर बुमराह की बेहतरीन यॉर्कर विकेट का वीडियो पोस्ट किया है। बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने केकेआर के खिलाफ 3 बड़े विकेट प्राप्त किये। उन्होंने अपने 3.5 ओवर के स्पेल में 18 रन दिए और 3 विकेट चटकाए। इन 3 विकटों के साथ जसप्रीत बुमराह ने पर्पल कैप अपने नाम कर ली है। बुमराह ने टी नटराजन को पछाड़ते हुए आईपीएल 2024 में अभी तक सबसे ज्यादा 17 विकेट हासिल कर लिए है।
मुकाबले की बात करें तो केकेआर की तरफ से वेंकटेश अय्यर ने 70 रनों की बेहतरीन पारी खेली और अपनी टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुँचाया। उनका साथ मनीष पांडे ने दिया जो इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे थे।