IPL 2024: 'रोहित शर्मा मैदान पर नहीं...'- हार्दिक पांड्या की शानदार गेंदबाजी को लेकर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं 

हार्दिक पांड्या ने केकेआर के दो विकेट झटके (photos: BCCI)
हार्दिक पांड्या ने केकेआर के दो विकेट झटके (Photo Courtesy : BCCI)

Social Media Reactions Hardik Pandya Brilliant Bowling: आईपीएल 2024 का 51वां मुकाबला मुंबई के प्रसिद्ध वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने हैं। इस मुकाबले में मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की टीम 19.5 ओवरों में 169 रनों पर ढेर हो गई।

Ad

मुंबई के फैंस आज अपने हार्दिक पांड्या की कप्तानी और गेंदबाजी से काफी संतुष्ट नजर आये। पांड्या ने मैच के दौरान जरूरत के अनुसार गेंदबाज बदले, जिससे केकेआर की विस्फोटक बल्लेबाजों को भी बड़े शॉट लगाने के ज्यादा मौके नहीं मिल पाए।

पांड्या ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 44 रन देकर दो विकेट हासिल किये, जिसमें जबरदस्त फॉर्म में चल रहे सुनील नरेन का अहम विकेट भी शामिल है और मनीष पांडे को भी पवेलियन की राह दिखाई थी। इसके अलावा पांड्या ने आंद्रे रसेल को जबरदस्त अंदाज में रन आउट करके भी सुर्खियां बटोरीं। पांड्या की कप्तानी और उम्दा गेंदबाजी को लेकर जोरदार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

हार्दिक पांड्या को लेकर आई प्रतिक्रियाओं पर नजर:

Ad

(रोहित शर्मा फील्ड पर नहीं हैं आज हार्दिक पंड्या अपने रंग में दिखा।)

Ad

(रोहित शर्मा डगआउट में हैं और आज मैदान पर हार्दिक पांड्या को परेशान नहीं कर रहे हैं। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में एमआई अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।)

Ad

(कप्तान हार्दिक पांड्या सामने से नेतृत्व कर रहे हैं। निश्चित रूप से कोई वर्णन नहीं कर सकता।)

Ad

(मैदान पर रोहित शर्मा के बिना हार्दिक पांड्या कप्तान के तौर पर चमक रहे हैं। अगर एमआई ने रोहित को रिलीज कर दिया होता तो वे प्लेऑफ में होते।)

Ad

(कप्तान हार्दिक पांड्या, क्या खूबसूरत डिलीवरी है।)

Ad
Ad

(टीम इंडिया में उपकप्तान चुने जाने के बाद हार्दिक पांड्या का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है। इस खुशी में उन्होंने और उनके गेंदबाजों ने केकेआर के शीर्ष क्रम को ध्वस्त कर दिया। हार्दिक कप्तान और गेंदबाज के रूप में वापस आ गए हैं। चिंता मत करो, हार्दिक हमारे लिए वर्ल्ड कप जीतेगा।)

Ad

(हार्दिक पांड्या को वर्ल्ड कप से ठीक पहले गेंदबाजी में अपनी लय हासिल करते हुए देखना अच्छा है।)

(हार्दिक पांड्या को वापस फॉर्म में देखकर अच्छा लगा। भारत को उनकी हरफनमौला क्षमता की जरूरत है।)

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications