भारत की दिग्गज तेज गेंदबाज ने IPL 2024 की टॉप 4 टीमों का किया खुलासा, LSG और CSK को नहीं मिली जगह

Neeraj
झूलन गोस्वामी की गिनती भारतीय टीम की दिग्गज गेंदबाजों में होती है (Photos: X)
झूलन गोस्वामी सबसे सफल महिला भारतीय तेज गेंदबाज हैं (Photos: X)

Top 4 teams of IPL 2024: आईपीएल के 17वें सीजन का घमासान जारी है और तमाम क्रिकेट फैंस के साथ-साथ पूर्व क्रिकेटर भी इसका भरपूर लुत्फ़ उठा रहे हैं। टूर्नामेंट में अब तक 39 मुकाबले खेले जा चुके हैं और लीग के पहले चरण में कुछ टीमों का प्रदर्शन काफी शानदार भी रहा। अब सभी ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि वो कौन सी टॉप 4 टीमें होंगी जो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी। इसी बीच भारतीय टीम की पूर्व तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने भी टॉप 4 टीमों के नामों की भविष्वाणी की है।

झूलन गोस्वामी ने आईपीएल 2024 की अपनी टॉप 4 टीमों को चुना

41 वर्षीय झूलन गोस्वामी आईपीएल के मौजूदा सीजन के कई मैचों का लुत्फ़ स्टेडियम में बैठकर उठाती दिखी हैं और वो इसे काफी अच्छे से फॉलो भी कर रही हैं। बुधवार को उन्होंने एक ट्वीट करते हुए आईपीएल 2024 की अपनी टॉप 4 टीमों के नामों के बारे में खुलासा किया और फैंस से भी अपनी राय बताने को कहा।

उन्होंने लिखा,

मैंने आईपीएल 2024 में 39 रोमांचक मुकाबले देखे। मैं बिना किसी विशेष क्रम के अपनी टॉप 4 टीमों का खुलासा करते हुए रोमांचित हूं। राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस। आपकी टॉप 4 टीमें कौन सी हैं? मुझे आपकी पसंद जानकर अच्छा लगेगा।

झूलन गोस्वामी द्वारा चुनी गई टीमों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने बेहतरीन खेल दिखाया है। राजस्थान ने अब तक खेले 8 में से 7 मैचों में जीत दर्ज की है और अंक तालिका में टॉप पर काबिज है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी इस बार अपने फैंस को निराश नहीं किया है और 7 में से 5 मैचों में जीत हासिल करने में कामयाबी दर्ज की है। अंक तालिका में केकेआर 10 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं।

पैट कमिंस की अगुवाई में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी इस सीजन में अलग ही मानसिकता के साथ खेल रही है और नए रिकॉर्ड कायम कर रही है। उसने 7 में से 5 मैच जीते हैं और प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की रेस में तीसरे नंबर पर है।

हालाँकि, मुंबई इंडियंस उम्मीद के मुताबिक अपना प्रभाव नहीं छोड़ पा रही। हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम को 8 में से सिर्फ 3 मैचों में जीत मिली है और अंक तालिका में सातवें नंबर पर है।

Quick Links