Jonty Rhodes Interviews Ball Boy : आईपीएल 2024 में रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (LSG vs KKR) के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के फील्डर्स ने तो काफी खराब फील्डिंग की लेकिन बॉल ब्वॉय ने बाउंड्री लाइन पर इतना बेहतरीन कैच पकड़ा कि लखनऊ के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स भी तारीफ किए बिना नहीं रह पाए। उन्होंने मैच के बाद उस लड़के का इंटरव्यू भी लिया।
दरअसल लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम जब रनों का पीछा कर रही थी तो तीसरे ओवर में वैभव अरोड़ा की गेंद पर मार्कस स्टोइनिस ने एक अपर कट शॉट खेला। उस तरफ केकेआर का कोई फील्डर मौजूद नहीं था और गेंद बाउंड्री लाइन के बाहर 6 रनों के लिए चली गई। इस दौरान सीमा रेखा के बाहर खड़े बॉल ब्वॉय ने बेहतरीन तरीके से जज करते हुए गेंद को कैच कर लिया। जोंटी रोड्स ने जैसे ही ये देखा, वो काफी खुश हो गए। आप भी देखिए इस बेहतरीन कैच का वीडियो।
जिस लड़के ने कैच पकड़ा उसका नाम अथर्व गुप्ता है और मैच के बाद जोंटी रोड्स ने उस लड़के का इंटरव्यू भी लिया और उन्हें फील्डिंग के टिप्स भी दिए। इस दौरान अथर्व ने बताया कि जोंटी रोड्स उनके रोल मॉडल हैं। उन्होंने कहा,
मैं जोंटी रोड्स की फील्डिंग का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। मुझे इनसे मिलकर बहुत अच्छा लग रहा है। मैं इनसे पहले भी मिल चुका हूं।
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 का 54वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। केकेआर ने इस मैच में एकतरफा जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 235 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 16.1 ओवर में सिर्फ 137 रन बनाकर सिमट गई। केकेआर की तरफ से इस मैच में सुनील नरेन ने एक बार फिर जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने मात्र 39 गेंद पर 6 चौके और 7 छक्के की मदद से 81 रन बनाए। इसके अलावा गेंदबाजी के दौरान भी उन्होंने एक विकेट चटकाया और उनके इस शानदार परफॉर्मेंस के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।