IPL Playoffs : आईपीएल 2024 के प्लेऑफ की लड़ाई अब काफी दिलचस्प हो गई है। रविवार को दो मैच खेले गए, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीत हासिल की। इन मैचों के बाद अब प्लेऑफ के सारे समीकरण चेंज हो गए हैं। किन-किन टीमों को इन मैचों के बाद प्लेऑफ के लिए फायदा हुआ है और किन-किन टीमों को नुकसान हुआ है, चलिए हम आपको इस बारे में बताते हैं।
प्वॉइंट्स टेबल में स्थिति
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अंक तालिका में पहले नंबर पर आ गई है। उन्होंने 16 अंकों के साथ अपनी जगह लगभग पुख्ता कर ली है। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स के भी 16 अंक हैं लेकिन वो दूसरे नंबर पर हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने तीसरे नंबर पर जगह बना ली है और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम पांचवें पायदान पर चली गई है।
प्लेऑफ के लिए इन टीमों की दावेदारी हुई मजबूत
केकेआर और सीएसके ने इस जबरदस्त जीत के बाद प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। केकेआर के 16 अंक हैं और महज एक जीत हासिल करते ही उनकी जगह पक्की हो जाएगी। राजस्थान रॉयल्स को भी बस एक जीत की दरकार है। चेन्नई सुपर किंग्स के 14 अंक हैं और उन्हें केवल दो जीत चाहिए। सनराइजर्स हैदराबाद को भी सिर्फ दो ही जीत की जरुरत है।
RCB की दावेदारी अभी भी है कायम
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम इस वक्त अंक तालिका में सातवें पायदान पर है लेकिन उनकी दावेदारी पूरी तरह से खारिज नहीं हुई है। टीम अगर अपने बचे हुए तीन मैच जीत ले तो फिर उनके 14 अंक हो जाएंगे। ऐसे में आरसीबी की टीम यही उम्मीद करेगी कि बाकी रिजल्ट उनके हिसाब से जाएं और तीन से ज्यादा टीमें 16 अंक हासिल ना कर पाएं। अगर चौथी टीम के लिए मामला 14 प्वॉइंट पर आकर फंसा तो फिर नेट रन रेट से फैसला होगा और आरसीबी तब बाजी मार सकती है।
लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स को लग सकता है झटका
लखनऊ सुपर जायंट्स को केकेआर के खिलाफ काफी बड़ी हार मिली और इसकी वजह से उनका नेट रन रेट काफी खराब हो गया है। ऐसे में अगर वो तीन में से एक भी मैच हार जाते हैं तो फिर बात नेट रन रेट पर आ जाएगी और यहां पर उनको नुकसान हो सकता है। अब लखनऊ को बड़े अंतर से अपने मैच जीतने होंगे। सीएसके के खिलाफ हार से पंजाब किंग्स भी लगभग दौड़ से बाहर हो गई है। दिल्ली कैपिटल्स को भी अपने बचे हुए मैच काफी बड़े अंतर से जीतने होंगे।