Fans Clash for Preity Zinta T-Shirt : आईपीएल 2024 (IPL) में रविवार को पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच धर्मशाला में मुकाबला खेला गया। इस दौरान पंजाब किंग्स की मालकिन और बॉलीवुड स्टार प्रीति जिंटा भी मैच देखने के लिए मौजूद थीं। हर बार की तरह इस बार भी प्रीति जिंटा ने पंजाब किंग्स के फैंस को टी-शर्ट बांटा लेकिन इस दौरान उनकी फेंकी गई टी-शर्ट को हासिल करने के लिए फैंस आपस में भिड़ गए और उनके बीच हाथापाई हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस को बीच में आना पड़ा और तब जाकर मामला शांत हुआ।
प्रीति जिंटा हर बार आईपीएल मैच के दौरान फैंस को टी-शर्ट बांटती हैं। इस बार भी वो ऐसा कर रही थीं। प्रीति जिंटा ने अलग-अलग स्टैंड पर जाकर दर्शकों के बीच टी शर्ट उछाली और टी शर्ट को लपकने के लिए कई दर्शक आगे की ओर आए। इसी बीच स्टेडियम के नार्थ स्टैंड में दो दर्शक प्रीति द्वारा फेंकी गई टी-शर्ट पाने का प्रयास कर रहे थे। इसी बीच एक दर्शक को टीशर्ट मिल गई, जबकि दूसरा चूक गया, इसी बात को लेकर दर्शकों में लात-घूंसे चल गए। मामला बढ़ता देख पुलिस ने बीच बचाव कर दोनों पक्षों को शांत किया।
पंजाब किंग्स को मिली सीएसके के खिलाफ हार
आईपीएल 2024 का 53वां मैच रविवार को पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच धर्मशाला के मैदान में खेला गया। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को 28 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 167 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 9 विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी। रविंद्र जडेजा को उनके ऑलराउंड परफॉर्मेंस (43 रन एवं 3 विकेट) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स ने प्लेऑफ की अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है, जबकि पंजाब किंग्स के उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। अब उनका प्लेऑफ में जाना काफी मुश्किल हो गया है। सीएसके अब तीसरे पायदान पर पहुंच गई है, जबकि पंजाब किंग्स की टीम आठवें पायदान पर खिसक गई है।