T20 World Cup से पहले फॉर्म में लौटे सर जडेजा, पंजाब के खिलाफ CSK की जीत में निभाई अहम भूमिका; टीम इंडिया के फैंस में खुशी की लहर

Neeraj
पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन से जडेजा ने जीता फैंस का दिल (Photos: X)
रविंद्र जडेजा ने मैच जिताऊ प्रदर्शन किया (Photos: X)

Ravindra Jadeja all-round performance: आईपीएल 2024 का 53वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (PBKS vs CSK) के बीच में खेला गया। इस मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ की टीम ने पंजाब को 28 रनों से करारी शिकस्त दी। सीएसके की इस जीत में अनुभवी रविंद्र जडेजा ने अहम भूमिका निभाई। जडेजा ने अपने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन से सीएसके के साथ-साथ टीम इंडिया के फैंस का भी दिल जीत लिया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने रविंद्र जडेजा की 26 गेंदों में खेली 43 रनों की जबरदस्त पारी की बदौलत 9 विकेट खोकर 167 रन बनाये थे। जवाबी पारी में पारी में पंजाब की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 139 रन ही बना पाई। गेंदबाजी में भी जड्डू सीएसके के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में महज 20 रन देकर 3 विकेट हासिल किये।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले जडेजा को फॉर्म में देखकर टीम इंडिया के फैंस में ख़ुशी की लहर देखने को मिल रही है और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है।

रविंद्र जडेजा के ऑलराउंड प्रदर्शन को लेकर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर:

(रविंद्र जडेजा की फॉर्म में वापसी। यह भारतीय क्रिकेट और टी20 विश्व कप से पहले प्रशंसकों के लिए बहुत अच्छा संकेत है।)

(अच्छा खेले रविंद्र जडेजा। हमारी टी20 वर्ल्ड कप की उम्मीदों के लिए बहुत जरूरी है। उम्मीद है यह बेहतर हो जायेगा।)

(ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा।)

(वह मौजूदा समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर हैं, उन्होंने अकेले दम पर पूरा मैच बदल दिया। गेंद और बल्ले दोनों से जीत दिलाई। सर रविंद्र जडेजा।)

(सीएसके के लिए आज सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी, रविंद्र जडेजा।)

(ये रविंद्र जडेजा का अच्छा ऑलराउंड प्रदर्शन था। उन्हें इसकी ज्यादा आवश्यकता है। शीर्ष 4 की दौड़ में सीएसके के लिए 2 महत्वपूर्ण अंक।)

(वर्ल्ड कप टीम की घोषणा होते ही जडेजा भाई फॉर्म में आ गए। रविंद्र जडेजा का ऑलराउंड प्रदर्शन। वह आज के मैन ऑफ द मैच होने चाहिए।)

गौरतलब हो कि यह सीएसके की टूर्नामेंट में छठी जीत है और अब टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुँच गई है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now