आईपीएल 2024 में रविवार को कुल मिलाकर दो मैच खेले गए। पहला मैच पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच धर्मशाला में खेला गया, जिसमें सीएसके की टीम ने जीत हासिल की। वहीं एकाना स्टेडियम में खेले गए दूसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 98 रनों से बुरी तरह हरा दिया।
आईपीएल 2024 का 53वां मैच पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को 28 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 167 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 9 विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी। रविंद्र जडेजा को उनके ऑलराउंड परफॉर्मेंस (43 रन एवं 3 विकेट) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स ने प्लेऑफ की अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है, जबकि पंजाब किंग्स की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। अब उनका प्लेऑफ में जाना काफी मुश्किल हो गया है। सीएसके अब तीसरे पायदान पर पहुंच गई है, जबकि पंजाब किंग्स की टीम आठवें पायदान पर खिसक गई है।
केकेआर ने एकतरफा लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया
वहीं दूसरे मुकाबले में केकेआर ने एकतरफा जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 235 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 16.1 ओवर में सिर्फ 137 रन बनाकर सिमट गई। केकेआर की तरफ से इस मैच में सुनील नरेन ने एक बार फिर जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने मात्र 39 गेंद पर 6 चौके और 7 छक्के की मदद से 81 रन बनाए। इसके अलावा गेंदबाजी के दौरान भी उन्होंने एक विकेट चटकाया और उनके इस शानदार परफॉर्मेंस के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
लखनऊ सुपर जायंट्स की बल्लेबाजी इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप रही। मार्कस स्टोइनिस ने सबसे ज्यादा 36 और कप्तान केएल राहुल ने 25 रनों की पारी खेली। हालांकि बाकी बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और इसी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा।