IPL 17th Season: आईपीएल 2024 में रविवार, 28 अप्रैल को भी डबल हैडर खेला जाएगा। इस दौरान दिन का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होना है। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। अंक तालिका में दोनों टीमों की स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है। गुजरात की टीम 9 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक लेकर सातवें स्थान पर है। वहीं, बेंगलुरु की टीम 9 मैचों में 2 जीत के साथ 4 अंक लेकर दसवें स्थान यानी की सबसे नीचे है। मौजूदा सीजन में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने आएँगी।
इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास में गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अभी तक 3 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें गुजरात की टीम ने 2 बार बाजी मारी है। पिछले सीजन खेले गए एकमात्र मुकाबले में जीटी ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।
आईपीएल 2024 के 45वें मुकाबले के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), अभिनव सदारंगानी, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, डेविड मिलर, जयंत यादव, जोशुआ लिटिल, केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, मोहित शर्मा, नूर अहमद, आर साई किशोर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, स्पेंसर जॉनसन, शाहरुख खान, उमेश यादव, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, अज्मतुल्लाह ओमरज़ई, मानव सुथार, संदीप वारियर, बीआर शरथ
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डू प्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, कैमरन ग्रीन, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, वी विजयकुमार, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, लोकी फर्ग्यूसन, टॉम करन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान
चेन्नई सुपर किंग्स के सामने होगी सनराइज़र्स हैदराबाद की चुनौती
सीजन के 46वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइज़र्स हैदराबाद की टक्कर होगी। यह मुकाबला शाम 7:30 बजे चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इन दोनों ही टीमों को अपने-अपने पिछले मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। ऐसे में दोनों का प्रयास जीत की राह पर वापस आने का होगा। अंक तालिका में हैदराबाद की टीम 8 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक लेकर तीसरे और चेन्नई की टीम 8 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक लेकर छठे स्थान पर है।
आईपीएल में इन दोनों टीमों के बीच अभी तक 20 मैच हुए हैं, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स 14-6 के अंतर से आगे है। हालाँकि, सनराइज़र्स हैदराबाद की मजबूत बल्लेबाजी के आगे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मामला आसान नहीं रहने वाला है। इस सीजन सीएसके और एसआरएच का एक बार सामना हो चुका है, जिसमें हैदराबाद ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।
आईपीएल 2024 के 46वें मुकाबले के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी रविंद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, दीपक चाहर, रिचर्ड ग्लीसन, मोईन अली, शिवम दुबे, महीश तीक्षणा, मिचेल सैंटनर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, राजवर्धन हंगरगेकर, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, शेख रशीद, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, अजय मंडल, रचिन रविंद्र, शार्दुल ठाकुर, डैरिल मिचेल, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, समीर रिज़वी, अवनीश राव अरावली
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), एडेन मार्करम, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, ग्लेन फिलिप्स, हेनरिक क्लासेन, मार्को जानसेन, मयंक अग्रवाल, मयंक मार्कन्डे, नीतीश कुमार रेड्डी, राहुल त्रिपाठी, सनवीर सिंह, शाहबाज अहमद, टी नटराजन, उमरान मलिक, उपेंद्र सिंह यादव, वॉशिगंटन सुंदर, ट्रैविस हेड, वानिन्दु हसरंगा, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, झाठावेध सुब्रमण्यन