CSK vs RR: आईपीएल 2024 में रविवार, 12 मई को दो मुकाबले खेले जाने हैं। दिन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जायेगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच दोपहर 3:30 बजे से चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में होना है। चेन्नई की टीम के लिए प्लेऑफ की दावेदारी को मजबूत रखने के लिए जीत काफी जरूरी है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स का प्रयास जीत के साथ आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ में क्वालीफाई करने का होगा।
आईपीएल के 17वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक 12 मैच खेले हैं, जिसमें से 6 में जीत दर्ज की है और 12 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स 11 मैचों में 8 जीत के साथ 16 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। दोनों टीमें मौजूदा सीजन में पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ उतरेंगी।
आईपीएल 2024 के 61वें मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, दीपक चाहर, मोईन अली, शिवम दुबे, महीश तीक्षणा, मिचेल सैंटनर, तुषार देशपांडे, राजवर्धन हंगरगेकर, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, शेख रशीद, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, अजय मंडल, रचिन रविंद्र, शार्दुल ठाकुर, डैरिल मिचेल, समीर रिज़वी, अवनीश राव अरावली, रिचर्ड ग्लीसन
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, डोनावन फरेरा, कुणाल राठौर, आवेश खान, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, नांद्रे बर्गर, टॉम कोहलर-कैडमोर, आबिद मुश्ताक, तनुश कोटियन, केशव महाराज
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स की भी टक्कर होगी
रविवार को खेले जाने वाले दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक अहम मुकाबला खेला जाना है, क्योंकि इस मुकाबले के नतीजे पर ही दोनों की प्लेऑफ की उम्मीदें काफी हद तक निर्भर हैं। आरसीबी बनाम डीसी मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर शाम 7:30 बजे से होगा। पॉइंट्स टेबल में बेंगलुरु की टीम 12 मैचों के बाद 10 अंक लेकर सातवें और दिल्ली की टीम 12 मैचों के बाद 12 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है।
आईपीएल 2024 के 62वें मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डू प्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, कैमरन ग्रीन, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, वी विजयकुमार, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, लोकी फर्ग्यूसन, टॉम करन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, यश ढुल, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, गुलबदीन नैब , प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, एनरिक नॉर्टजे, कुलदीप यादव, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, खलील अहमद, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, कुमार कुशाग्र, झाई रिचर्डसन, सुमित कुमार, शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, रसिख सलाम, स्वास्तिक चिकारा, लिजाड विलियम्स