IPL 2024 में कल किसका मैच है?

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस का आमना-सामना होगा (Photo Credit: BCCI)
दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस का आमना-सामना होगा (Photo Credit: BCCI)

DC vs MI: आईपीएल 2024 में शनिवार, 27 अप्रैल को डबल हैडर मुकाबले होंगे। सीजन का 43वां और दिन का पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना है। यह मुकाबला डीसी के होम ग्राउंड दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। अंक तालिका में दिल्ली की टीम 9 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक लेकर छठे स्थान पर है। वहीं, मुंबई की टीम 8 मैचों में 3 जीत के साथ 6 अंक लेकर आठवें स्थान पर है।

17वें सीजन में इन दोनों टीमों के बीच एक बार मुकाबला खेला जा चुका है, जिसमें हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली मुंबई की टीम ने 29 रनों से जीत दर्ज की थी। ऐसे में दिल्ली का इरादा पलटवार का होगा।

IPL 2024 के 43वें मुकाबले के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, यश ढुल, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, गुलबदीन नैब , प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, एनरिक नॉर्टजे, कुलदीप यादव, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, खलील अहमद, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, कुमार कुशाग्र, झाई रिचर्डसन, सुमित कुमार, शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, रसिख सलाम, स्वास्तिक चिकारा, लिजाड विलियम्स

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, आकाश मधवाल, अर्जुन तेंदुलकर, डेवाल्ड ब्रेविस, इशान किशन, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय सिंह, तिलक वर्मा, नेहाल वढेरा, पीयूष चावला, रोमारियो शेफर्ड, शम्स मुलानी, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, हार्विक देसाई, नुवान तुषारा, अंशुल कंबोज, नमन धीर, श्रेयस गोपाल, गेराल्ड कोएट्जी, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा, क्वेना मफाका, ल्यूक वुड

लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स भी एक्शन में आएगी नजर

आईपीएल 2024 का 44वां और कल दिन का दूसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाना है। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शाम 7:30 से शुरू होगा। अंक तालिका में लखनऊ की टीम 8 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक लेकर चौथे स्थान पर है। वहीं, राजस्थान की टीम 8 मैचों में 7 जीत के साथ 14 अंक लेकर पहले स्थान पर है। दोनों ही टीमों ने अपने-अपने पिछले मुकाबलों में जीत दर्ज की है, ऐसे में उनका प्रयास जीत की लय बरकरार रखने का होगा।

इस सीजन यह इन दोनों टीमों की दूसरी भिड़ंत होगी। इससे पहले 24 मार्च को खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 20 रन से हराया था।

IPL 2024 के 44वें मुकाबले के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), अमित मिश्रा, आयुष बदोनी, दीपक हूडा, देवदत्त पडीक्कल, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पांड्या, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, मयंक यादव, मोहसिन खान, नवीन उल हक, निकोलस पूरन, प्रेरक मांकड़, क्विंटन डी कॉक, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, युद्धवीर सिंह, एम सिद्धार्थ, मैट हेनरी, एश्टन टर्नर, अर्शिन कुलकर्णी, अरशद खान, शमार जोसेफ

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, डोनावन फरेरा, कुणाल राठौर, आवेश खान, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, नांद्रे बर्गर, टॉम कोहलर-कैडमोर, आबिद मुश्ताक, तनुश कोटियन, केशव महाराज

Quick Links