IPL 2024 में कल किसका मैच है? 

राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स
राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स

Delhi Capitals vs Rajasthan Royals, 56th Match: आईपीएल 2024 में लीग चरण के मुकाबले अब रोचक दौर में पहुँच चुके हैं और मंगलवार, 7 मई को सीजन का 56वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जायेगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 से होगा। इस सीजन इनके बीच यह दूसरी भिड़ंत होगी। पिछली बार जब मैच हुआ था तो राजस्थान की टीम ने 12 रनों से जीत दर्ज की थी।

Ad

दिल्ली कैपिटल्स की टीम अंक तालिका में 11 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक लेकर छठे स्थान पर मौजूद है। डीसी को अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ करारी हार मिली थी और अब उसके लिए आगे के मैच लगभग करो या मरो की स्थिति वाले हैं। प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए ऋषभ पंत की टीम को राजस्थान रॉयल्स जैसी मजबूत टीम को हराना ही होगा। इसके लिए बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों को भी अपने प्रदर्शन का स्तर ऊपर उठाना होगा, तभी सफलता हासिल हो पायेगी।

दूसरी तरफ, राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन मौजूदा सीजन में बेहद उम्दा रहा है। टीम ने अभी तक खेले 10 मैचों में सिर्फ 2 गंवाए हैं और 8 जीत के साथ 16 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। दिल्ली की टीम को हराकर संजू सैमसन चाहेंगे कि उनकी टीम प्लेऑफ में स्थान पक्का कर ले। राजस्थान की तरफ से बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में काफी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है और टीम आगे भी अपनी इसी लय को बरकरार रखना चाहेगी।

आईपीएल 2024 के 56वें मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, यश ढुल, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, गुलबदीन नैब , प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, एनरिक नॉर्टजे, कुलदीप यादव, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, खलील अहमद, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, कुमार कुशाग्र, झाई रिचर्डसन, सुमित कुमार, शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, रसिख सलाम, स्वास्तिक चिकारा, लिजाड विलियम्स

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, डोनावन फरेरा, कुणाल राठौर, आवेश खान, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, नांद्रे बर्गर, टॉम कोहलर-कैडमोर, आबिद मुश्ताक, तनुश कोटियन, केशव महाराज

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications