IPL 2024 में कल किसका मैच है? 

(Photo Courtesy: IPL)
(Photo Courtesy: IPL)

आईपीएल 2024 में 14 अप्रैल को डबल हैडर होना है। दिन का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (KKR vs LSG) के बीच खेला जायेगा। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। केकेआर ने चार मैचों में से तीन में जीत दर्ज की है और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। वहीं, एलएसजी पांच मैचों में तीन जीत के साथ चौथे स्थान पर है।

Ad

लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अभी तक सिर्फ 3 मैच खेले गये हैं, जिसमें सभी 3 मैच एलएसजी ने जीते हैं। आईपीएल 2023 में दोनों टीमों के बीच खेले गये एकमात्र मैच में लखनऊ की टीम ने 1 रन से रोमांचक जीत दर्ज की थी।

IPL 2024 के 28वें मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

कोलकाता नाइटराइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, नितीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, सुनील नारेन, सुयश शर्मा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, केएस भरत, चेतन सकारिया, मिचेल स्टार्क, अंगक्रिश रघुवंशी, रमनदीप सिंह, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, अल्लाह गजनफर, साकिब हुसैन, दुश्मंथा चमीरा, फिल साल्ट

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), अमित मिश्रा, आयुष बदोनी, दीपक हूडा, देवदत्त पडीक्कल, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पांड्या, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, मयंक यादव, मोहसिन खान, नवीन उल हक, निकोलस पूरन, प्रेरक मांकड़, क्विंटन डी कॉक, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, युद्धवीर सिंह, शिवम मावी, एम सिद्धार्थ, मैट हेनरी, एश्टन टर्नर, अर्शिन कुलकर्णी, अरशद खान, शमार जोसेफ

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच महामुकाबला

दिन के दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बहुप्रतीक्षित मैच होना है। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। मुंबई की टीम पांच मैचों में दो जीत के साथ छठे और चेन्नई की टीम पांच मैचों में तीन जीत के साथ तीसरे स्थान पर है।

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच अभी तक 36 मैच खेले गये हैं, जिसमें मुंबई की टीम 20-16 से आगे है। आईपीएल 2023 में दोनों टीमों के बीच खेले गये दोनों मैच में सीएसके ने जीत दर्ज की थी।

IPL 2024 के 29वें मुकाबले के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, आकाश मधवाल, अर्जुन तेंदुलकर, डेवाल्ड ब्रेविस, इशान किशन, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय सिंह, तिलक वर्मा, नेहाल वढेरा, पीयूष चावला, रोमारियो शेफर्ड, शम्स मुलानी, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, हार्विक देसाई, नुवान तुषारा, अंशुल कंबोज, नमन धीर, श्रेयस गोपाल, गेराल्ड कोएट्जी, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा, क्वेना मफाका, ल्यूक वुड

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी रविंद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, दीपक चाहर, डेवन कॉनवे, मोईन अली, शिवम दुबे, महीश तीक्षणा, मिचेल सैंटनर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, राजवर्धन हंगरगेकर, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, शेख रशीद, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, अजय मंडल, रचिन रविंद्र, शार्दुल ठाकुर, डैरिल मिचेल, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, समीर रिज़वी, अवनीश राव अरावली

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications