IPL 2024 में कल किसका मैच है?

कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस एक बार फिर सामने-सामने होंगी
कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस एक बार फिर सामने-सामने होंगी

Kolkata Knight Riders vs Mumbai Indians, 60th Match: आईपीएल 2024 में लीग चरण के मुकाबलों के खत्म होने की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है और हर मैच के साथ प्लेऑफ की रेस भी रोचक होती जा रही है। 17वें सीजन में शनिवार, 11 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जाना है। एकतरफ केकेआर को प्लेऑफ में जाने के लिए सिर्फ एक जीत की आवश्यकता है। वहीं, एमआई पहले ही टॉप 4 की दौड़ से बाहर हो चुकी है। हाल ही में इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था, जिसमें कोलकाता ने 24 रन से जीत दर्ज की थी।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने मौजूदा सीजन में काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया है और 11 मैचों में 8 जीत के साथ 16 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर काबिज है। केकेआर ने घरेलू मैदान के साथ-साथ बाहर भी बेहतरीन खेल दिखाया और विरोधी टीमों को आसानी से जीत नहीं दर्ज करने दी। श्रेयस अय्यर की टीम ने अपने पिछले तीनों मैच जीते हैं और काफी शानदार फॉर्म में है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही कोलकाता की टीम एकजुट होकर प्रदर्शन कर रही है।

वहीं, पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2024 का सीजन बेहद निराशाजनक रहा है और टीम 12 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक लेकर आठवें स्थान पर है। मुंबई इंडियंस की टीम सबसे पहले प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई और अब उसके सामने सम्मान के लिए खेलने की चुनौती होगी। नए कप्तान हार्दिक पांड्या की अगुवाई में मुंबई की टीम एकजुट नहीं हो पाई। ज्यादातर बल्लेबाज निरंतर रूप से रन नहीं बना पाए, जबकि गेंदबाजी में भी कुछ ऐसी ही कहानी रही। एमआई की टीम चाहेगी कि आखिरी कुछ मैचों में अच्छा करते हुए फैंस को थोड़ा खुश होने का मौका दिया जाये।

आईपीएल 2024 के 60वें मुकाबले के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

कोलकाता नाइटराइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, नितीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, सुनील नारेन, सुयश शर्मा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, केएस भरत, चेतन सकारिया, मिचेल स्टार्क, अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, अल्लाह गजनफर, साकिब हुसैन, दुश्मंथा चमीरा, फिल साल्ट

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, आकाश मधवाल, अर्जुन तेंदुलकर, डेवाल्ड ब्रेविस, इशान किशन, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय सिंह, तिलक वर्मा, नेहाल वढेरा, पीयूष चावला, रोमारियो शेफर्ड, शम्स मुलानी, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, हार्विक देसाई, नुवान तुषारा, अंशुल कंबोज, नमन धीर, श्रेयस गोपाल, गेराल्ड कोएट्जी, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा, क्वेना मफाका, ल्यूक वुड

Quick Links

App download animated image Get the free App now