IPL 2024 में कल किसका मैच है?

कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स
कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स

KKR vs PBKS: आईपीएल 2024 में शुक्रवार, 26 अप्रैल को मौजूदा सीजन का 42वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाना है। यह मुकाबला केकेआर के होम ग्राउंड कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों की मौजूदा सीजन में यह पहली भिड़ंत है। अंक तालिका में कोलकाता की टीम 7 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। वहीं, पंजाब की टीम 8 मैचों में 2 जीत के साथ 4 अंक लेकर नौवें स्थान पर मौजूद है।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एक बेहद रोमांचक मैच में आखिरी गेंद पर 1 रन से हराया था और अहम जीत दर्ज की थी। घरेलू मैदान पर केकेआर ने मौजूदा सीजन में अभी तक चार में से सिर्फ एक ही मुकाबला गंवाया है और पंजाब किंग्स के खिलाफ भी उसका प्रयास अपना दबदबा कायम रखने का होगा। बल्लेबाजों ने अभी तक शानदार काम किया है लेकिन गेंदबाजी में ऑक्शन इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क का प्रदर्शन काफी साधारण रहा है, जो निश्चित रूप से एक चिंता का विषय होगा।

पंजाब किंग्स की हालत काफी ख़राब चल रही है और टीम अपने पिछले चार मुकाबलों को हार चुकी है। पंजाब की सबसे बड़ी मुश्किल प्रमुख बल्लेबाजों का फ्लॉप शो है। इसके अलावा नियमित कप्तान शिखर धवन की चोट भी चिंता का सबब है, जिसके कारण वह पिछले कई मुकाबलों से बाहर ही बैठे हैं। पंजाब के लिए केकेआर के खिलाफ जीत काफी जरूरी है, क्योंकि एक और हार प्लेऑफ का रास्ता मुश्किल कर सकती है।

आईपीएल 2024 के 42वें मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

कोलकाता नाइटराइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, नितीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, सुनील नारेन, सुयश शर्मा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, केएस भरत, चेतन सकारिया, मिचेल स्टार्क, अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, अल्लाह गजनफर, साकिब हुसैन, दुश्मंथा चमीरा, फिल साल्ट

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, अथर्व तायडे, हरप्रीत बरार, लियाम लिविंगस्टोन, ऋषि धवन, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, नाथन एलिस, राहुल चाहर, सैम करन, सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, वी कविराप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, राइली रूसो, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी

Quick Links