Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad, Qualifier 1: आईपीएल के 17वें सीजन में लीग मुकाबलों का रोमांच खत्म हो चुका है और अब बारी प्लेऑफ की है। इस क्रम में मंगलवार, 21 मई को क्वालीफ़ायर 1 कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।
कोलकाता ने लीग स्टेज में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और प्लेऑफ में सबसे पहले जगह बनाई थी। टीम ने 14 में से 9 मैच जीते और सिर्फ 3 में हार का सामना किया था, जबकि 2 मुकाबले बारिश के कारण रद्द हो गए। इस तरह टीम ने 20 अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया। केकेआर ने बारिश की वजह से रद्द हुए मुकाबलों से पहले लगातार चार जीत दर्ज की थी और टीम काफी अच्छी लय में नजर आ रही है। इसी वजह से उसे खिताब का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है।
वहीं, केकेआर के सामने सनराइज़र्स हैदराबाद भी मजबूती के साथ चुनौती पेश करने को तैयार है, जिसने लीग स्टेज में 14 मैचों में से 8 में जीत दर्ज की थी, जबकि 5 में हार झेली और 1 मुकाबला रद्द रहा। इस तरह टीम ने 17 अंक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। हैदराबाद की ताकत उसकी बल्लेबाजी रही है और इस सीजन कुछ जबरदस्त रिकॉर्ड टीम के द्वारा बनाये गए हैं। वहीं, गेंदबाजों ने भी अपने स्तर पर अहम समय पर अच्छा किया है। ऐसे में हैदराबाद की टीम अपने स्वाभाविक आक्रामक खेल को जारी रखना चाहेगी।
आईपीएल 2024 के क्वालीफ़ायर 1 के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
कोलकाता नाइटराइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, नितीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, सुनील नारेन, सुयश शर्मा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, केएस भरत, चेतन सकारिया, मिचेल स्टार्क, अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, अल्लाह गजनफर, साकिब हुसैन, दुश्मंथा चमीरा
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), एडेन मार्करम, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, ग्लेन फिलिप्स, हेनरिक क्लासेन, मार्को जानसेन, मयंक अग्रवाल, मयंक मार्कन्डे, नीतीश कुमार रेड्डी, राहुल त्रिपाठी, सनवीर सिंह, शाहबाज अहमद, टी नटराजन, उमरान मलिक, उपेंद्र सिंह यादव, वॉशिगंटन सुंदर, ट्रैविस हेड, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, झाठावेध सुब्रमण्यन, विजयकांत व्यासकान्त