Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders, 51st Match: आईपीएल 2024 में शुक्रवार, 3 मई को सीजन का 51वां मैच दो चैंपियन टीमों के बीच होगा, जिसमें मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (MI vs KKR) एक्शन में नजर आएगी। दोनों टीमों के बीच मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जायेगा। मौजूदा सीजन में एमआई और केकेआर के प्रदर्शन में जमीन-आसमान का अंतर कहा जा सकता है। अंक तालिका में कोलकाता की टीम 9 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक लेकर दूसरे और मुंबई की टीम 10 मैचों में 3 जीत के साथ 6 अंक लेकर नौवें स्थान पर है।
कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ की रेस में काफी मजबूती से बनी हुई है और उसके अभी पांच मैच बाकी हैं। केकेआर ने अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हराया था। हालाँकि, टीम अपने पिछले कुछ मुकाबले लगातार घरेलू मैदान पर खेल रही थी लेकिन अब उसे घर के बाहर खेलना पड़ेगा। सुनील नरेन और फिल साल्ट ने टॉप ऑर्डर में बेहतरीन काम किया है, जबकि मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने भी अपनी बारी आने पर अच्छी भूमिका निभाई है। गेंदबाजी में तेज गेंदबाज हर्षित राणा की कमी जरूर महसूस होगी, जो एक मैच के बैन के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। ऐसे में अन्य गेंदबाजों को अच्छा करना होगा।
वहीं, ख़राब प्रदर्शन से जूझ रही मुंबई इंडियंस के लिए एक और हार उसे प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर सकती है। मुंबई की टीम इस सीजन पूरी तरह से बिखरी से नजर आ रही है और कप्तान हार्दिक पांड्या टीम को एकजुट करने में असफल हुए हैं। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज रन नहीं बना पा रहे हैं, जबकि गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ही प्रभाव छोड़ने में सफलता हासिल की है। ऐसे में एमआई को खुद को टूर्नामेंट में बनाये रखने के लिए आज जीत दर्ज करनी ही होगी।
आईपीएल में मुंबई और कोलकाता की टीम के बीच 32 मुकाबले हुए हैं, जिसमें एमआई ने 23-9 से बढ़त बना रखी है। हालाँकि, हालिया प्रदर्शन के आधार पर केकेआर का पलड़ा भारी कहा जा सकता है।
आईपीएल 2024 के 51वें मुकाबले के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, आकाश मधवाल, अर्जुन तेंदुलकर, डेवाल्ड ब्रेविस, इशान किशन, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय सिंह, तिलक वर्मा, नेहाल वढेरा, पीयूष चावला, रोमारियो शेफर्ड, शम्स मुलानी, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, हार्विक देसाई, नुवान तुषारा, अंशुल कंबोज, नमन धीर, श्रेयस गोपाल, गेराल्ड कोएट्जी, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा, क्वेना मफाका, ल्यूक वुड
कोलकाता नाइटराइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, नितीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, सुनील नारेन, सुयश शर्मा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, केएस भरत, चेतन सकारिया, मिचेल स्टार्क, अंगक्रिश रघुवंशी, रमनदीप सिंह, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, अल्लाह गजनफर, साकिब हुसैन, दुश्मंथा चमीरा, फिल साल्ट