Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad, 55th Match: आईपीएल 2024 में सोमवार, 6 मई को सीजन का 55वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच खेला जाना है। यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा। मौजूदा सीजन में दोनों टीमें दूसरी बार एक-दूसरे से टक्कर लेंगी। इससे पहले वाले मुकाबले में हैदराबाद की टीम ने मुंबई की टीम को पटखनी दी थी। एमआई प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, जबकि एसआरएच अभी भी मजबूती के साथ टॉप 4 की दौड़ में शामिल है।
अंक तालिका में मुंबई इंडियंस की स्थिति बेहद ख़राब है। हार्दिक पांड्या की अगुवाई में मुंबई इंडियंस ने अभी तक खेले 11 मुकाबलों में सिर्फ 3 जीत दर्ज की हैं। टीम को अपने पिछले चार मुकाबलों में लगातार हार मिली है और अब उसके लिए सम्मान की लड़ाई बाकी है। बल्लेबाजों का निरंतर अच्छा प्रदर्शन ना कर पाना और गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह को किसी का साथ ना मिल पाना, इस सीजन दो सबसे बड़ी कमी मुंबई इंडियंस के साथ देखने को मिली।
दूसरी तरफ, अंक तालिका में एसआरएच 10 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है। सनराइज़र्स हैदराबाद ने एकसमय धमाकेदार बल्लेबाजी अंदाज से विपक्षी टीमों में खौफ पैदा कर दिया था लेकिन बीच में कुछ मुकाबले उन्हें गंवाने पड़े। हालाँकि, अपने पिछले मैच में टीम ने राजस्थान रॉयल्स जैसी मजबूत विरोधी को आखिरी गेंद पर हराया और एक अहम जीत दर्ज की। हैदराबाद को अपने बल्लेबाजों से पहले की तरह ही तेज और बड़ी पारियों की आस होगी। वहीं, गेंदबाजी विभाग ने अभी तक काफी अच्छा काम किया है। ऐसे में टीम एक और जीत के साथ प्लेऑफ के करीब जाने का प्रयास करेगी।
आईपीएल 2024 के 55वें मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), एडेन मार्करम, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, ग्लेन फिलिप्स, हेनरिक क्लासेन, मार्को जानसेन, मयंक अग्रवाल, मयंक मार्कन्डे, नीतीश कुमार रेड्डी, राहुल त्रिपाठी, सनवीर सिंह, शाहबाज अहमद, टी नटराजन, उमरान मलिक, उपेंद्र सिंह यादव, वॉशिगंटन सुंदर, ट्रैविस हेड, वानिन्दु हसरंगा, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, झाठावेध सुब्रमण्यन
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, आकाश मधवाल, अर्जुन तेंदुलकर, डेवाल्ड ब्रेविस, इशान किशन, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय सिंह, तिलक वर्मा, नेहाल वढेरा, पीयूष चावला, रोमारियो शेफर्ड, शम्स मुलानी, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, हार्विक देसाई, नुवान तुषारा, अंशुल कंबोज, नमन धीर, श्रेयस गोपाल, गेराल्ड कोएट्जी, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा, क्वेना मफाका, ल्यूक वुड