IPL 2024 में कल किसका मैच है?

सैम करन और ऋतुराज गायकवाड़ (Photo: BCCI)
सैम करन और ऋतुराज गायकवाड़ (Photo: BCCI)

Kal Ka Match: आईपीएल 2024 में रविवार, 5 मई को डबल हैडर होना है और दिन का पहला मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच दोपहर 3:30 बजे से खेला जायेगा, जिनके बीच हाल ही भिड़ंत हुई थी और पंजाब की टीम ने शानदार जीत दर्ज की थी। हालाँकि, इस बार इनके बीच मुकाबला धर्मशाला में खेला जाना है।

पंजाब ने कई करीबी मुकाबले हारने के बाद पिछले दो मैचों में शानदर जीत दर्ज की हैं और उसका आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है। अंक तालिका में पीबीकेएस 10 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक लेकर सातवें स्थान पर है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को पिछली हार से झटका लगा होगा लेकिन वापसी की रास्ता तलाशना होगा। सीएसके ने अभी तक 10 मुकाबलों में 5 जीते हैं और अंक तालिका में 10 अंक के साथ छठे स्थान पर है।

आईपीएल 2024 के 53वें मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, अथर्व तायडे, हरप्रीत बरार, लियाम लिविंगस्टोन, ऋषि धवन, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, नाथन एलिस, राहुल चाहर, सैम करन, सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, वी कविराप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, राइली रूसो, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी रविंद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, दीपक चाहर, डेवन कॉनवे, मोईन अली, शिवम दुबे, महीश तीक्षणा, मिचेल सैंटनर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, राजवर्धन हंगरगेकर, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, शेख रशीद, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, अजय मंडल, रचिन रविंद्र, शार्दुल ठाकुर, डैरिल मिचेल, समीर रिज़वी, अवनीश राव अरावली

लखनऊ और कोलकाता की टीम के बीच भी होगा मुकाबला

दिन के दूसरे और सीजन के 54वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से होगा। लखनऊ की टीम ने सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और उसके 10 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर हैं। दूसरी, तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स दूसरे स्थान पर है और टीम ने अपने पिछले मुकाबले में लक्ष्य का बचाव करते हुए मुंबई इंडियंस को जबरदस्त तरीके से हराया था। केकेआर के 10 मैचों में 7 जीत के साथ 14 अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर है।

आईपीएल 2024 के 54वें मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), अमित मिश्रा, आयुष बदोनी, दीपक हूडा, देवदत्त पडीक्कल, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पांड्या, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, मयंक यादव, मोहसिन खान, नवीन उल हक, निकोलस पूरन, प्रेरक मांकड़, क्विंटन डी कॉक, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, युद्धवीर सिंह, शिवम मावी, एम सिद्धार्थ, मैट हेनरी, एश्टन टर्नर, अर्शिन कुलकर्णी, अरशद खान, शमार जोसेफ

कोलकाता नाइटराइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, नितीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, सुनील नारेन, सुयश शर्मा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, केएस भरत, चेतन सकारिया, मिचेल स्टार्क, अंगक्रिश रघुवंशी, रमनदीप सिंह, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, अल्लाह गजनफर, साकिब हुसैन, दुश्मंथा चमीरा, फिल साल्ट

Quick Links

App download animated image Get the free App now