Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru, 58th Match: आईपीएल 2024 में गुरुवार, 9 मई को सीजन का 58वां मैच पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जायेगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगा। प्लेऑफ की रेस के लिहाज से पीबीकेएस और आरसीबी दोनों के लिए ही जीत जरूरी है। मौजूदा सीजन में दोनों टीमों के बीच कल दूसरी बार भिड़ंत होगी। इससे पहले सीजन की शुरुआत में खेले गए मुकाबले में बेंगलुरु की टीम ने पंजाब की टीम को हराया था।
आईपीएल के 17वें सीजन में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और टीम 11 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक लेकर आठवें स्थान पर है। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए पंजाब को अपने शेष मुकाबले बड़े अंतर से जीतने होंगे और दूसरी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा। पिछले मुकाबले में टीम को चेन्नई सुपर किंग्स ने काफी बुरी तरह हराया था। नियमित कप्तान शिखर धवन चोट के कारण लगातार बाहर चल रहे हैं और टॉप ऑर्डर में उनके अनुभव की कमी साफ दिख रही है। मध्यक्रम में शशांक सिंह के अलावा अन्य बल्लेबाज फ्लॉप हो रहे हैं। वहीं, गेंदबाजी में तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है। पंजाब को जीत के लिए एकजुट होकर अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास करना होगा।
दूसरी, तरफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 11 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक लेकर सातवें स्थान पर है। पहले चरण में खराब प्रदर्शन के बाद आरसीबी ने दूसरे चरण में सुधार किया और अपने पिछले तीनों मुकाबले जीते हैं। ऐसे में उसका आत्मविश्वास काफी ज्यादा होगा और पंजाब किंग्स के लिए बेंगलुरु की टीम को रोकना आसान नहीं होगा।
आईपीएल 2024 के लिए 58वें मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, अथर्व तायडे, हरप्रीत बरार, लियाम लिविंगस्टोन, ऋषि धवन, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, नाथन एलिस, राहुल चाहर, सैम करन, सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, वी कविराप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, राइली रूसो, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डू प्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, कैमरन ग्रीन, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, वी विजयकुमार, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, लोकी फर्ग्यूसन, टॉम करन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान