आईपीएल 2024 में 15 अप्रैल को सीजन का 30वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइज़र्स हैदराबाद (RCB vs SRH) के बीच खेला जाना है। यह मुकाबला बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा। मौजूदा सीजन में आरसीबी छह मुकाबलों में सिर्फ एक जीत दर्ज कर पाई है। वहीं, हैदराबाद की टीम ने अपने पांच में से तीन मुकाबले जीते हैं।
फाफ डू प्लेसी की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हाल काफी ख़राब है और टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने की कगार पर पहुँच चुकी है। आरसीबी की बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों ही लय में नहीं नजर आ रही है। बल्लेबाजों ने कुछ मुकाबलों में अच्छा जरूर किया है लेकिन गेंदबाजों का प्रदर्शन पूरी तरह खराब रहा है। ऐसे में बेंगलुरु की टीम को जल्द से एकजुट होकर प्रदर्शन करना होगा।
दूसरी तरफ, पैट कमिंस की कप्तानी में सनराइज़र्स हैदराबाद ने अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और टीम ने अपने पिछले दोनों मुकाबले जीते हैं। हैदराबाद टीम की तरफ से एकजुट प्रदर्शन देखने को मिला है, इसी वजह से प्रमुख नामों के कुछ मैचों में फ्लॉप रहने के बावजूद नतीजा पक्ष में रहा है। कमिंस का प्रयास होगा कि उनकी टीम जीत की हैट्रिक लगाए।
आईपीएल इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अभी तक 23 मैच खेले गये हैं, जिसमें एसआरएच 12-10 से आगे हैं और एक मैच रद्द हुआ था। आईपीएल 2023 में दोनों टीमों के बीच खेले गये एकमात्र मैच में आरसीबी ने एकतरफा जीत दर्ज की थी।
IPL 2024 के 30वें मुकाबले के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डू प्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, कैमरन ग्रीन, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, वी विजयकुमार, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, लोकी फर्ग्यूसन, टॉम करन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), एडेन मार्करम, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, ग्लेन फिलिप्स, हेनरिक क्लासेन, मार्को जानसेन, मयंक अग्रवाल, मयंक मार्कन्डे, नीतीश कुमार रेड्डी, राहुल त्रिपाठी, सनवीर सिंह, शाहबाज अहमद, टी नटराजन, उमरान मलिक, उपेंद्र सिंह यादव, वॉशिगंटन सुंदर, ट्रैविस हेड, वानिन्दु हसरंगा, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, झाठावेध सुब्रमण्यन