SRH vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में हर दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं और इसी क्रम में गुरुवार, 25 अप्रैल को सीजन का 41वां मैच सनराइज़र्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाना है। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 से शुरू होगा। हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है, जबकि बेंगलुरु की टीम बाहर होने की कगार पर है।
सनराइज़र्स हैदराबाद ने 17वें सीजन की शुरुआत अपने पहले तीन मैचों में से दो हारकर की थी लेकिन इसके बाद टीम ने अपने अगले चार मैचों में जबरदस्त अंदाज में जीत दर्ज की, कुछ अविश्वसनीय रिकॉर्ड भी बनाये। मौजूदा समय में टीम के 7 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक हैं। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की हालत काफी ख़राब है और टीम को सीजन में अभी तक अपनी दूसरी जीत की तलाश है। आरसीबी ने 8 में से 7 मैचों में शिकस्त का सामना किया है। अगर टीम ने हैदराबाद को नहीं हराया तो फिर उसका प्लेऑफ की दौड़ में सफर समाप्त हो जायेगा।
आईपीएल 2024 में इन दोनों टीमों के बीच यह दूसरी भिड़ंत है। इससे पहले 15 अप्रैल को बैंगलोर में मैच खेला गया था, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने रिकॉर्ड स्कोर वाले मुकाबले में आरसीबी को 25 रन से हराया था। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए इस मैच में भी एसआरएच का ही पलड़ा भारी लग रहा है।
आईपीएल 2024 के 41वें मैच के लिए दोनों टीमों का संभावित स्क्वाड
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), एडेन मार्करम, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, ग्लेन फिलिप्स, हेनरिक क्लासेन, मार्को जानसेन, मयंक अग्रवाल, मयंक मार्कन्डे, नीतीश कुमार रेड्डी, राहुल त्रिपाठी, सनवीर सिंह, शाहबाज अहमद, टी नटराजन, उमरान मलिक, उपेंद्र सिंह यादव, वॉशिगंटन सुंदर, ट्रैविस हेड, वानिन्दु हसरंगा, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, झाठावेध सुब्रमण्यन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डू प्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, कैमरन ग्रीन, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, वी विजयकुमार, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, लोकी फर्ग्यूसन, टॉम करन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान