IPL 2024 में कल किसका मैच है?

पैट कमिंस और संजू सैमसन (Photo Courtesy: BCCI)
पैट कमिंस और संजू सैमसन (Photo Courtesy: BCCI)

Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals, 50th Match: आईपीएल 2024 में गुरुवार, 2 मई को सनराइज़र्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच सीजन का 50वां मुकाबला खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। इस सीजन में इन दोनों टीमों की यह पहली भिड़ंत होगी। अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स टॉप पर मौजूद है और उसके 9 मैचों में 8 जीत के साथ 16 अंक हैं और वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने से सिर्फ एक जीत दूर है। वहीं, सनराइज़र्स हैदराबाद पांचवें स्थान पर है और उसके 9 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक हैं। उसका इरादा भी जीत के साथ खुद को प्लेऑफ की दौड़ में आगे लाने का होगा।

Ad

आईपीएल के 17वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन बहुत ही उम्दा रहा है और उसे अभी तक सिर्फ एकमात्र हार अपने पांचवें मुकाबले में मिली थी। टीम ने अपने पिछले चारों मैच जीते हैं और उसका इरादा पांचवीं जीत का होगा। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभागों में राजस्थान टीम अव्वल साबित हुई है और उसकी फॉर्म को देखते हुए सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए बिलकुल भी मामला आसान नहीं होने वाला है।

पैट कमिंस के नेतृत्व वाली सनराइज़र्स हैदराबाद ने बीच में शानदार लय पकड़ी थी और अपने बल्लेबाजों के दम पर एक के बाद एक लगातार चार जीत दर्ज की थीं लेकिन टीम को अपने पिछले दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। इन दोनों ही मुकाबलों में हैदराबाद की बल्लेबाजी फिसड्डी साबित हुई, इसी वजह से उसे खामियाजा भुगतना पड़ेगा। कमिंस चाहेंगे कि उनके बल्लेबाज राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार फॉर्म दिखाएं और एक अहम जीत हासिल करने में योगदान दें।

आईपीएल 2024 के 49वें मुकाबले के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), एडेन मार्करम, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, ग्लेन फिलिप्स, हेनरिक क्लासेन, मार्को जानसेन, मयंक अग्रवाल, मयंक मार्कन्डे, नीतीश कुमार रेड्डी, राहुल त्रिपाठी, सनवीर सिंह, शाहबाज अहमद, टी नटराजन, उमरान मलिक, उपेंद्र सिंह यादव, वॉशिगंटन सुंदर, ट्रैविस हेड, वानिन्दु हसरंगा, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, झाठावेध सुब्रमण्यन

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, डोनावन फरेरा, कुणाल राठौर, आवेश खान, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, नांद्रे बर्गर, टॉम कोहलर-कैडमोर, आबिद मुश्ताक, तनुश कोटियन, केशव महाराज

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications