Ramandeep Singh fined : कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रमुख बल्लेबाज रमनदीप सिंह के ऊपर बड़ी कार्रवाई की गई है। आईपीएल का कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए रमनदीप सिंह के ऊपर जुर्माना लगाया गया है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ शनिवार को इडेन गार्डेन में हुए मैच में कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए रमनदीप सिंह के ऊपर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।
आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल के मुताबिक रमनदीप सिंह ने कोड ऑफ कंडक्ट के तहत आर्टिकल 2.20 के लेवल 1 का अपराध किया है। रमनदीप ने अपने ऊपर लगाए गए जुर्माने का विरोध नहीं किया। हालांकि इस मामले में मैच रेफरी का फैसला ही अंतिम और सर्वमान्य होता है। इससे पहले केकेआर के तेज गेंदबाज हर्षित राणा के ऊपर एक मैच का बैन लग चुका है और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत के ऊपर भी बैन लगाया जा चुका है। वो आरसीबी के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएंगे।
रमनदीप सिंह ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 17 रन बनाए
रमनदीप सिंह ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में बेहतरीन कैमियो खेला। उन्होंने आखिर में आकर 8 गेंद पर नाबाद 17 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 1 चौका और 1 छक्का लगाया और इसी वजह से केकेआर की टीम 157 का स्कोर बनाने में कामयाब रही।
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया। इडेन गार्डेन में खेले गए इस मुकाबले में केकेआर ने मुंबई इंडियंस को 18 रन से हरा दिया। बारिश की वजह से मैच 16-16 ओवरों का हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए और जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 8 विकेट खोकर 139 रन ही बना पाई। केकेआर की टीम ने इस जीत के साथ ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है और वो प्लेऑफ में जाने वाली पहली टीम बने।
कोलकाता नाइट राइडर्स के कुल मिलाकर 18 प्वॉइंट हैं और वो प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर हैं। टीम चाहेगी कि वो टॉप पर अपनी पोजिशन को बरकरार रखें, ताकि प्लेऑफ में दो बार मौका मिलने के चांस रहें।