IPL Playoffs Scenario : आईपीएल 2024 के लिए प्लेऑफ की लड़ाई काफी रोचक हो गई है। मुंबई इंडियंस को हराकर कोलकाता नाइट राइडर्स ने प्लेऑफ में जगह बना ली है और अब केवल तीन स्पॉट बचा है, जिसके लिए कई टीमों के बीच जंग जारी है। राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, आरसीबी, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें अभी भी रेस में हैं। ऐसे में प्लेऑफ का घमासान काफी तेज हो गया है।
प्वॉइंट्स टेबल में टीमों की स्थिति
केकेआर ने 18 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। जबकि राजस्थान रॉयल्स दूसरे और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम तीसरे पायदान पर है। चेन्नई सुपर किंग्स चौथे और दिल्ली कैपिटल्स पांचवें नंबर पर है। लखनऊ सुपर जायंट्स छठे और आरसीबी सातवें पायदान पर है। आठवें पर गुजरात टाइटंस की टीम है।
केकेआर ने प्लेऑफ का टिकट किया पक्का, इन टीमों के बीच छिड़ी जंग
कोलकाता की टीम प्लेऑफ में जगह बना चुकी है और ऐसे में अब केवल 3 स्थान बचे हैं। इसके लिए कुल मिलाकर 7 टीमें लड़ाई में हैं। सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स की स्थिति थोड़ी बेहतर है। सनराइजर्स के 12 मैचों में 14 अंक हो गए हैं और उन्हें केवल एक जीत चाहिए। सीएसके के 12 मैचों में 12 अंक हैं और उन्हें दोनों ही मैचों में जीत चाहिए। दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स को भी अपने बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे और तभी वो 16 प्वॉइंट तक जा सकते हैं। हालांकि आरसीबी की टीम दुआ करेगी कि इनमें से सिर्फ एक ही टीम 16 अंकों तक जा पाए और बाकी टीमें सिर्फ 14 प्वॉइंट तक रहें।
RCB को दूसरी टीमों पर रहना होगा डिपेंड
आरसीबी के अभी 12 मैचों में 10 प्वॉइंट हैं और अगर वो अपने बचे हुए सारे मैच जीत भी लें, तब भी 14 प्वॉइंट से आगे नहीं जा पाएंगे। इसी वजह से उनको दूसरी टीमों पर डिपेंड रहना पड़ेगा। वो चाहेंगे कि चौथी टीम के लिए बात 14 प्वॉइंट पर आकर रुक जाए और वो बेहतर नेट रन रेट के आधार पर जगह बना लें। हालांकि आज होने वाले मैच में अगर सीएसके जीती और दूसरे मैच में आरसीबी हार तो उनका खेल यही खत्म हो जाएगा।