IPL 2024 : रोहित शर्मा की धीमी पारी से MI को मिली हार, Playoffs में पहुँचने वाली पहली टीम बनी KKR

रोहित शर्मा ने 24 गेंदों पर 19 रनों की धीमी पारी खेली (Photo Courtesy : IPL Website)
रोहित शर्मा ने 24 गेंदों पर 19 रनों की धीमी पारी खेली (Photo Courtesy : IPL Website)

Kolkata Knight Riders vs Mumbai Indians, 60th Match Report: कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेले जा रहे आईपीएल 2024 के 60वें मुकाबले की शुरुआत देरी से हुई। कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच आयोजित इस मैच की शुरुआत में बारिश ने खलल डाला लेकिन कई घंटों के लम्बे इन्तजार के बाद मैच शुरू हुआ और इसे 16-16 ओवर का रखा गया। मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर केकेआर को पहले बल्लेबाजी दी। मेजबान टीम ने 16 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 158 रनों का मुश्किल लक्ष्य एमआई के सामने रखा है, जिसे पाने में मेहमान टीम विफल रही। मुंबई की टीम 139 रन बना पाई मुकाबले को 18 रनों से गंवा दिया। केकेआर ने अपने 12वें मैच में नौवीं जीत हासिल की और अंतिम चार में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी है।

Playoffs में पहुंची कोलकाता नाइट राइडर्स

पारी की शुरुआत करने आये विस्फोटक बल्लेबाज फिल साल्ट और सुनील नरेन बुरी तरह फ्लॉप रहे। नुवान तुषारा ने पहले ही ओवर में साल्ट को 6 रनों पर आउट किया तो जसप्रीत बुमराह ने पहली ही गेंद पर सुनील नरेन की गिल्लियां बिखेर दी। इसके बाद वेंकटेश अय्यर ने ताबड़तोड़ शॉट खेलना शुरू किये लेकिन दूसरे छोर से कप्तान श्रेयस अय्यर का साथ उन्हें नहीं मिला। श्रेयस अय्यर 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे। तक़रीबन 50 दिनों बाद टीम में वापसी कर रहे नितीश राणा ने वेंकटेश के साथ 37 रनों की अहम साझेदारी की। वेंकटेश ने 21 गेंदों पर 42 रन बनाये जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।

नितीश राणा का साथ देने आये आंद्रे रसेल ने आते ही तूफानी शॉट खेलना शुरू किये। नितीश राणा ने 23 गेंदों पर 33 रन बनाये और तिलक वर्मा ने उन्हें रन आउट कर दिया लेकिन रसेल की छोटी लेकिन 24 रनों की तूफानी पारी खेली अंत में रिंकू सिंह ने 20 और रमनदीप सिंह ने 8 गेंदों पर 17 रनों की बेहतरीन पारी खेली और केकेआर को 157/7 के स्कोर तक पहुँचाया। मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 2 विकेट अपने नाम किये।

रोहित शर्मा ने धीमी पारी से किया निराश

आईपीएल के 17वें सीजन में अपनी लाज बचाने के लिए मुंबई के सलामी बल्लेबाज इशान किशन और रोहित शर्मा मैदान पर उतरे। दोनों ने पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े जिसमें इशान किशन 22 गेंदों पर 40 रन बनाकर आउट हुए जबकि रोहित शर्मा का फ्लॉप शो जारी रहा। रोहित शर्मा ने 24 गेंदों पर 19 रनों की धीमी पारी खेली। सूर्यकुमार यादव भी अपना जलवा नहीं दिखा पाए और 11 रनों पर आउट हो गए जबकि तिलक वर्मा ने 32 रनों की बड़ी पारी खेली। मध्यक्रम में हार्दिक पांड्या 2, टिम डेविड शून्य, नेहल वढेरा 3 बुरी तरह फ्लॉप हुए। केकेआर के लिए हर्षित राणा, आंद्रे रसेल और वरुण चक्रवती ने 2-2 विकेट झटके।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications