KKR Team flying kiss celebration after final match : कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला जीतने के बाद एक ऐसा काम किया, जिसकी वजह से उनके तेज गेंदबाज हर्षित राणा पर बैन लग गया था। टीम के मालिक शाहरुख खान के कहने पर सभी खिलाड़ियों ने फ्लाइंग किस सेलिब्रेशन किया। इसका पूरा वीडियो भी सामने आया है।
दरअसल जब 23 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच लीग स्टेज में मुकाबला खेला गया था तो उस मैच में हर्षित राणा ने फ्लाइंग किस सेलिब्रेशन किया था। छठे ओवर की तीसरी गेंद पर हर्षित राणा ने मयंक अग्रवाल को आउट करने के बाद उन्हें फ्लाइंग किस के जरिए सेंड ऑफ दिया था। इसके बाद उनके ऊपर मैच फीस का 60 फीसदी जुर्माना लगाया गया था। हर्षित राणा ने इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में भी बल्लेबाज को आउट करने के बाद फ्लाइंग किस सेलिब्रेशन करना चाहा लेकिन उन्होंने अपना हाथ किसी तरह रोक लिया था। इसके बाद बीसीसीआई ने उनके ऊपर एक मैच का बैन लगा दिया था।
शाहरुख खान के कहने पर KKR प्लेयर्स ने किया फ्लाइंग किस सेलिब्रेशन
वहीं जब केकेआर ने आईपीएल 2024 की ट्रॉफी जीत ली तो फिर टीम के मालिक शाहरुख खान ने हर्षित राणा को उनका फ्लाइंग किस सेलिब्रेशन याद दिलाया। उन्होंने कहा कि ‘पूरी टीम को मेरे साथ खड़ा होना होगा। मैं 3, 2, 1 बोलूंगा, और सबको फ्लाइंग किस देनी होगी।' इस पर हर्षित राणा हंसने लगते हैं और शाहरुख खान उन्हें गले लगा लेते हैं।
शाहरुख खान के कहने पर सभी खिलाड़ियों ने फ्लाइंग किस सेलिब्रेशन किया। इसका भी वीडियो सामने आया है।
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में केकेआर ने बेहद आसानी के साथ सनराइजर्स को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 18.3 ओवर में सिर्फ 113 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में केकेआर ने इस टार्गेट को 10.3 ओवर में ही सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस तरह केकेआर ने तीसरी बार आईपीएल का टाइटल अपने नाम किया। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को निराश होना पड़ा।