"क्या गार्डन में आया है क्या?" - KKR vs MI मैच से पहले रोहित शर्मा और तिलक वर्मा की मजेदार बातचीत का वीडियो आया सामने

रोहित शर्मा और तिलक वर्मा (Snapshots: Mumbai Indians/Instagram)
रोहित शर्मा और तिलक वर्मा (Snapshots: Mumbai Indians/Instagram)

Rohit Sharma and Tilak Varma: आईपीएल 2024 में शनिवार, 11 मई को सीजन का 60वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच होना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होना है। इस बीच मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और तिलक वर्मा के बीच मजेदार बातचीत का एक वीडियो सामने आया है, जो काफी चर्चा में है।

रोहित शर्मा मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं और हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान स्टंप माइक में उनके द्वारा किया गया कमेंट - "कोई गार्डन में नहीं घूमेगा" काफी वायरल हुआ था। इसके बाद, इसको लेकर कई वीडियो भी बने, जिसमें गार्डन शब्द का इस्तेमाल किया गया। वहीं, अब कुछ ऐसा ही मुंबई इंडियंस के द्वारा भी देखने को मिला है, जिसमें रोहित के साथ तिलक भी मजेदार बातचीत का हिस्सा बने।

रोहित शर्मा ने लिए तिलक वर्मा के मजे

मुंबई इंडियंस द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में, तिलक वर्मा चप्पल के साथ ईडन गार्डन्स मैदान पर खड़े होकर अपना फोन चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। रोहित शर्मा ने तिलक को देखते ही कहा,

"अये हीरो। क्या कर रहा है भाई? चप्पल में घूम रहा है। क्या गार्डन में आया है क्या?"

इसके बाद तिलक स्टेडियम का नाम दिखाते हुए जवाब देते हैं और कहते हैं कि इसमें 'गार्डन' शब्द है। उन्होंने कहा,

"है ना भैया, ईडन गार्डन्स"

इसके बाद एमआई के पूर्व कप्तान कहते हैं कि क्या? ईडन गार्डन्स? और फिर जोर से हंसने लगते हैं।

आईपीएल में ईडन गार्डन्स में जमकर बोलता है रोहित शर्मा का बल्ला

रोहित शर्मा को कोलकाता का ईडन गार्डन्स स्टेडियम काफी रास आता है और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया है। इस मैदान पर रोहित के आईपीएल रिकॉर्ड को देखें तो उन्होंने 13 मैचों में 46.60 की औसत और 143.38 के स्ट्राइक रेट से 466 रन बनाये हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और तीन अर्धशतक आये हैं। वहीं, इस मैदान पर उनका सर्वाधिक स्कोर 109* का है।

आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा का बल्ला ज्यादा नहीं चला है, ऐसे में उनके फैंस चाहेंगे कि इस लकी मैदान पर उनका बल्ला फॉर्म में आये और एक जबरदस्त पारी देखने को मिले।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now