आईपीएल 2024 (IPL 2024) में रविवार, 14 अप्रैल को दो मुकाबले आयोजित होंगे, जिसका पहला मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डंस में खेला जायेगा। यह मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आयोजित होगा। अंक तालिका में केकेआर 6 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है तो लखनऊ की टीम 3 जीत और 6 अंकों के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है।
आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों के बीच अभी तक 3 ही मुकाबले खेले गए है और सभी मुकाबलों में लखनऊ ने जीत हासिल की है। कोलकाता को सुपर जायन्ट्स के खिलाफ अपनी पहली आईपीएल जीत का इंतजार रहेगा। केकेआर और एलएसजी के मौजूदा फॉर्म देखते हुए यह मुकाबला कांटे की टक्कर का हो सकता है।
संभावित एकादश
KKR
फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंग्क्रिश रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), , रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, अनुकूल रॉय, वरुण चक्रवर्ती, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोरा।
LSG
क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आयुष बदोनी, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, एम सिद्दार्थ, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर।
पिच और मौसम की जानकारी
कोलकाता के ईडन गार्डंस की पिच और मैदान पर हमेशा एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलता है। यहाँ शुरुआत में बल्लेबाज भी अपने चरम पर रहते हैं, तो स्पिन गेंदबाजों को भी भरपूर मदद मिलती है। ईडन गार्डंस में औसतन स्कोर 160 के करीब का रहा है। मौसम की बात करें तो तापमान 25°C के आसपास रहेगा, ओस पड़ने की संभावना कम है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय अनुसार मैच का टॉस दोपहर 3:00 बजे होगा। मुकाबला दोपहर 3:30 बजे पर शुरू हो जाएगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला जियो सिनेमा एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।