Kolkata Knight Riders vs Punjab Kings, 42nd Match Preivew: आईपीएल 2024 का पहला चरण समाप्त हो चुका है और अब दूसरे चरण के रोमांचक मुकाबलों का फैंस लुत्फ़ उठा रहे हैं। इस कड़ी में 17वें सीजन का 42वां मुकाबला शुक्रवार, 26 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना है।
अंक तालिका में दोनों टीमों के बीच काफी अंतर है। कोलकाता की टीम ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर 7 में से 5 मैचों में जीत दर्ज की है और 10 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं, पंजाब किंग्स को 8 मुकाबलों में सिर्फ 2 जीत ही नसीब हुईं हैं और 4 अंक के साथ नौवें स्थान पर मौजूद है। दोनों टीमों की मौजूदा सीजन में यह पहली टक्कर है। केकेआर का प्रयास जीत की लय बरकरार रखने का होगा, जबकि पंजाब भी लगातार हार के सिलसिले को तोड़ना चाहेगी।
आईपीएल के इतिहास में अभी तक केकेआर और पीबीकेएस के बीच 32 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें कोलकाता की टीम ने 21-11 के अंतर से बड़ी बढ़त ले रखी है। वहीं, ईडन गार्डन्स में खेले गए इन दोनों टीमों के बीच 12 मुकाबलों में 9 केकेआर के नाम रहे हैं।
संभावित प्लेइंग XI
कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क/दुश्मंथा चमीरा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा
पंजाब किंग्स: सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह
पिच और मौसम की जानकारी
इस सीज़न में ईडन गार्डन्स में पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर 200 के आस पास रहा है। बल्लेबाजों के लिए मददगार पिच और छोटी बाउंड्री के कारण जमकर रन आये हैं। ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला सही कहा जा सकता है। मौसम एकदम साफ़ रहेगा और फैंस को बारिश का दखल नहीं देखने को मिलेगा।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय अनुसार मैच का टॉस शाम 7:00 बजे होगा। मुकाबला 7:30 बजे पर शुरू हो जाएगा। टीवी पर इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला जियो सिनेमा एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।