KKR vs PBKS Toss: आईपीएल 2024 का 42वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में है। पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। कप्तान सैम करन ने कहा कि घर पर 4 मैच खेले और सभी हारे। अब हम दूर हैं। लड़के उत्साहित हैं और अब हमें किसी भी कीमत पर जीतना है। लड़के इसके लिए तैयार हैं। हमने शीर्ष पर रन नहीं बनाए हैं और यह महत्वपूर्ण समय है कि हम आज रन बनाएं और अच्छा खेलें। उम्मीद है कि अच्छा प्रदर्शन करेंगे। पंजाब की टीम में लियाम लिविंगस्टोन की जगह जॉनी बेयरस्टो आये हैं और राहुल चाहर की भी वापसी हुई है।
वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि जिस चीज ने मुझे प्रसन्न किया है वह है अलग-अलग मौकों पर अलग-अलग व्यक्तिगत कदम उठाना। इस सीज़न में यही चीज़ हमारे लिए खास रही है। यदि आप सभी गेंदबाजों और बल्लेबाजों को देखें, तो हम दबाव में जिस भी स्थिति में आते हैं, लोग अपना हाथ ऊपर उठा रहे हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं। कोलकाता की टीम में मिचेल स्टार्क की जगह दुश्मंथा चमीरा आये हैं। श्रेयस ने बताया कि स्टार्क की उंगली में पिछले मैच में कट लग गया था।
आईपीएल 2024 के 42वें मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, दुश्मंथा चमीरा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा
पंजाब किंग्स: सैम करन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, राइली रूसो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइटराइडर्स ने अभी तक 7 मैचों में 5 जीत दर्ज की है, वहीं पंजाब किंग्स को 8 मैचों में अभी तक सिर्फ 2 जीत मिली है और वह प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुके हैं। केकेआर की टीम अपनी जीत की लय को कायम रखना चाहेगी, वहीं पंजाब किंग्स की टीम अब बचे हुए मैचों में अच्छा प्रदर्शन करके टूर्नामेंट में वापसी करना चाहेगी। कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच अभी तक 32 मैच खेले गये हैं, जिसमें केकेआर की टीम 21-11 से आगे है। आईपीएल 2023 में दोनों टीमों के बीच 2 मैच खेले गये और दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीता था।