IPL 2024, KKR vs SRH : तीसरे मैच का प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच और मौसम की जानकारी, लाइव स्ट्रीम, किसका पलड़ा भारी?

Photo Courtesy : Shreyas Iyer and SRH Twitter
Photo Courtesy : Shreyas Iyer and SRH Twitter

आईपीएल (IPL 2024) का तीसरा मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डंस में आयोजित होगा। आज टूर्नामेंट में दो मुकाबले होने वाले हैं, पहला मुकाबला पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) है तो रात में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच जबरदस्त भिड़ंत होने वाली है। मेजबान कोलकाता का नेतृत्व श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) एक बार फिर करने को तैयार हैं। चोट के चलते श्रेयस अय्यर पिछला आईपीएल नहीं खेल पाए थे लेकिन इस बार वह पूरी तरह फिट हैं। जबकि दूसरी तरफ आईपीएल में पहली बार कप्तान चुने गए वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) पर सभी की निगाहें रहेंगी।

दोनों टीमों के बीच अभी तक 25 आईपीएल मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा भारी रहा है। केकेआर ने सनराइजर्स के खिलाफ अभी तक 16 मैचों में जीत हासिल की है जबकि हैदराबाद केवल 8 ही मुकाबले जीत पाई है। ईडन गार्डंस के मैदान पर भी मेजबान टीम हैदराबाद पर हावी रही है 9 में से 6 मुकाबले केकेआर ने जीते हैं तो 3 में एसआरएच को हार मिली है।

संभावित एकादश

KKR

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, मनीष पांडे, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारेन, वरुण चक्रवर्ती, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोरा।

SRH

मयंक अग्रवाल, ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), वॉशिंगटन सुन्दर, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक।

पिच और मौसम की जानकारी

कोलकाता के ईडन गार्डंस की पिच और मैदान पर हमेशा एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलता है। यहाँ शुरुआत में बल्लेबाज भी अपने चरम पर रहते हैं, तो स्पिन गेंदबाजों को भी भरपूर मदद मिलती है। ईडन गार्डंस में औसतन स्कोर 160 के करीब का रहा है। मौसम की बात करें तो तापमान 25°C के आसपास रहेगा, ओस पड़ने की संभावना कम है।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय अनुसार मैच का टॉस शाम 7:00 बजे होगा। मुकाबला रात 7:30 बजे पर शुरू हो जाएगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला जियो सिनेमा एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now