IPL 2024 के तीसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइज़र्स हैदराबाद (KKR vs SRH) की भिड़ंत कोलकाता के लोकप्रिय ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होनी है। इस मुकाबले में एसआरएच के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। कमिंस ने अपने फैसले को लेकर कहा कि विकेट अच्छा लग रहा है। यह सनराइज़र्स के लिए मेरा पहला गेम है, कैंप में लीड-अप तक यह शानदार रहा है और ग्रुप में आत्मविश्वास वास्तव में ऊंचा है। कमिंस ने बताया कि प्लेइंग XI में उनके अलावा तीन अन्य विदेशी खिलाड़ी मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन और एडेन मार्करम हैं। आज ट्रैविस हेड को मौका नहीं मिला है।
वहीं, केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि बैक इंजरी से रिकवर होकर अच्छा लग रहा है। मैं अच्छी ट्रेनिंग कर रहा हूं और कुछ मैच भी खेले हैं। पिछले कुछ सीजन से स्पिनर जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे हैं और ये सभी अपने-अपने तरीके से घातक हैं। मुझे इस विकेट पर थोड़ा सूखापन दिख रहा है और उम्मीद है कि इससे उन्हें मदद मिलेगी। केकेआर की प्लेइंग XI में चार विदेशी खिलाड़ी फिल साल्ट, आंद्रे रसेल, सुनील नारेन और मिचेल स्टार्क हैं।
IPL 2024 के तीसरे मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल साल्ट, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, सुनील नारेन, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
सनराइज़र्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कन्डे, टी नटराजन
आपको बता दें कि केकेआर और एसआरएच के बीच खेले गए मुकाबलों पर नजर डालें तो हैदराबाद का पलड़ा भारी है। इन दोनों टीमों के बीच 25 मैच हुए हैं, जिसमें सनराइज़र्स हैदराबाद ने 16 और कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9 मैच जीते हैं। वहीं, पिछले सीजन दोनों टीमों ने आपस में दो मुकाबले खेले थे और एक-एक मैच अपने नाम किया था।