Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad, Qualifier 1: आईपीएल 2024 में मंगलवार, 21 मई से प्लेऑफ चरण की शुरुआत होगी और पहला क्वालीफ़ायर कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी, जबकि हारने वाली टीम को एक मौका और मिलेगा। कोलकाता ने इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन किया है और टीम ने लीग स्टेज में 20 अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया था। वहीं, हैदराबाद ने आक्रामक अंदाज वाले क्रिकेट से कामयाबी पाई है और टीम ने 17 अंक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया था।
हालाँकि, कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए कम गेम टाइम परेशानी का सबब बन सकता है, क्योंकि टीम के पिछले दोनों मुकाबले बारिश की वजह से नहीं हो पाए और आखिरी बार 11 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक्शन में नजर आई थी। वहीं, हैदराबाद की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स को शानदार तरीके से हराया था।
श्रेयस अय्यर की टीम के सामने हैदराबाद के जबरदस्त बल्लेबाजी आक्रमण को रोकने की चुनौती होगी। अगर टीम ऐसा करने में कामयाब रहती है तो फिर उसकी राह आसान हो सकती है। वहीं, एसआरएच के सामने भी केकेआर की बल्लेबाजी चुनौती बन सकती है। ऐसे में एक शानदार मुकाबला देखने को मिल सकता है। इन दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए 26 मैचों में 17 बार केकेआर ने बाजी मारी है, जबकि 9 मैच हैदराबाद ने जीते हैं। वहीं, मौजूदा सीजन में इनके बीच हुए एकमात्र मैच में कोलकाता ने जीत दर्ज की थी।
संभावित एकादश
कोलकाता नाइटराइडर्स
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
इम्पैक्ट प्लेयर: वैभव अरोड़ा
सनराइज़र्स हैदराबाद
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), सनवीर सिंह, भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत व्यासकांत
इम्पैक्ट प्लेयर: टी नटराजन
पिच और मौसम की जानकारी
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच एक बार फिर से बल्लेबाजों के लिए ही मददगार साबित होगी। इस वेन्यू पर मौजूदा सीजन के दौरान टॉस जीतकर ज्यादातर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया गया है और ऐसा ही एक बार फिर से देखने को मिल सकता है। मौसम का पूर्वानुमान है कि अधिक गर्मी रहेगी और बारिश की संभावना नहीं है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार मुकाबला शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा और टॉस का समय शाम 7 बजे है। टीवी पर यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा डिजिटल में यह मैच जियो सिनेमा एप्लीकेशन और वेबसाईट पर देखा जा सकेगा।