IPL 2024: मिचेल स्टार्क के कहर से सनराइज़र्स हैदराबाद का टॉप ऑर्डर फ्लॉप, राहुल त्रिपाठी की पारी से 150 से ज्यादा का स्कोर बनाया

कोलकाता और हैदराबाद के बीच मुकाबला हो रहा है (Photo: BCCI)
कोलकाता और हैदराबाद के बीच मुकाबला हो रहा है (Photo: BCCI)

Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad: अहमदाबाद में खेले जा रहे आईपीएल 2024 के पहले क्वालीफ़ायर में सनराइज़र्स हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 19.3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 159 का स्कोर बनाया और कोलकाता नाइटराइडर्स को जीत के लिए 160 का लक्ष्य दिया है। हैदराबाद के ज्यादातर प्रमुख बल्लेबाज फ्लॉप रहे लेकिन राहुल त्रिपाठी ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, पैट कमिंस ने भी आखिरी में बल्ले से अहम योगदान दिया। केकेआर की तरफ से मिचेल स्टार्क सबसे सफल गेंदबाज रहे।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइज़र्स हैदराबाद की शुरुआत ख़राब रही। ओपनर ट्रैविस हेड एक बार फिर अपना खाता खोलने में नाकाम रहे और पारी की दूसरी ही गेंद पर चलते बने। शानदार फॉर्म में चल रहे अभिषेक शर्मा (3) भी कुछ खास नहीं कर पाए और दूसरे ओवर में वैभव अरोड़ा का शिकार बने। पांचवें ओवर में टीम ने नितीश कुमार रेड्डी (9) और शाहबाज़ अहमद (0) का विकेट गंवाया, जिससे स्कोर 39/4 हो गया।

राहुल त्रिपाठी ने हेनरिक क्लासेन के साथ पारी को संभाला

सनराइज़र्स हैदराबाद की पारी के तीसरे ओवर में राहुल त्रिपाठी के खिलाफ एलबीडबल्यू की अपील हुई थी लेकिन डीआरएस नहीं लिया गया था और उन्हें जीवनदान मिल गया था। त्रिपाठी ने मिले मौके को बखूबी भुनाया और जबरदस्त तरीके से बल्लेबाजी की। उनके और हेनरिक क्लासेन के बीच पांचवें विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी हुई। इस साझेदारी का अंत 11वें ओवर में 101 के स्कोर पर हुआ और क्लासेन 21 गेंद पर 32 रन बनाकर चलते बने। वहीं, त्रिपाठी ने 29 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 35 गेंद में 55 रन बनाये। उनका विकेट 14वें ओवर में 121 के स्कोर पर रन आउट के रूप में गिरा।

यहाँ से सनवीर सिंह और भुवनेश्वर कुमार खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए, जबकि अब्दुल समद भी 16 रन बनाकर चलते बने। लग रहा था कि हैदराबाद के लिए 150 का स्कोर भी संभव नहीं होगा लेकिन पैट कमिंस ने 24 गेंद में 30 रन की अहम पारी खेली और दसवें विकेट के लिए विजयकांत वियास्कांत (7*) के साथ 33 रन जोड़कर स्कोर को 159 तक पहुँचाया। कमिंस का विकेट अंतिम ओवर में गिरा। कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा तीन और वरुण चक्रवर्ती ने दो विकेट लिए।

क्वालीफ़ायर 1 जीतने वाली टीम फ़ाइनल में स्थान करेगी पक्का

बता दें कि कोलकाता नाइटराइडर्स ने 20 अंक के साथ लीग स्टेज को पहले स्थान पर समाप्त किया था, जबकि सनराइज़र्स हैदराबाद ने 17 अंक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया था। टॉप 2 टीम को क्वालीफ़ायर 1 खेलने का मौका मिलता है और विजेता को सीधे फाइनल में जगह मिली है, जबकि हारने वाली टीम को क्वालीफ़ायर 2 खेलना पड़ता है, जिसमें एलिमिनेटर की विजेता टीम भी होती है। क्वालीफ़ायर 2 जीतने वाली टीम को क्वालीफ़ायर 1 के विजेता के साथ फाइनल खेलने का मौका मिलता है और विजेता टीम ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाती है। इस बार का एलिमिनेटर मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाना है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now