IPL 2024 : 'संजू सैमसन आउट थे या नहीं...'मैच के बाद राजस्थान रॉयल्स की तरफ से आई हैरान करने वाली प्रतिक्रिया

संजू सैमसन के कैच आउट को लेकर हुआ विवाद (Photo Credit - BCCI)
संजू सैमसन के कैच आउट को लेकर हुआ विवाद (Photo Credit - BCCI)

Kumar Sangakkara on Saju Samson controversial catch : राजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट कुमार संगकारा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में संजू सैमसन के विवादित कैच आउट को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनसे जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैच में इस तरह की चीजें हो जाती हैं और वो थर्ड अंपायर के फैसले का सम्मान करते हैं।

दरअसल दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टार्गेट का पीछा करते हुए संजू सैमसन ने जबरदस्त पारी खेली लेकिन वो विवादित तरीके से आउट हो गए। राजस्थान रॉयल्स की पारी के 16वें ओवर के दौरान संजू सैमसन छक्का लगाने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे। शाई होप ने बाउंड्री लाइन के पास उनका कैच लपका। हालांकि, यह नहीं पता चल पा रहा था कि होप का पैर बाउंड्री लाइन को टच कर रहा था या नहीं, लेकिन आरआर के कप्तान को आउट दे दिया गया। वहीं कुछ रीप्ले में देखने पर पता चला कि शाई होप का पैर बाउंड्री लाइन को टच कर गया था और ज्यादातर लोगों का यही मानना था कि संजू सैमसन आउट नहीं थे और उसे छक्का दिया जाना चाहिए था।

हम थर्ड के अंपायर के फैसले का सम्मान करते हैं - कुमार संगकारा

मैच के बाद कुमार संगकारा राजस्थान रॉयल्स की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और उन्होंने इस पूरे विवाद को लेकर अपनी राय रखी। संगकारा ने कहा,

ये रीप्ले और एंगल पर डिपेंड करता है। कई बार आपको लगता है कि पैर बाउंड्री लाइन को टच हो गया था। थर्ड अंपायर के लिए इस तरह की चीजों को जज करना काफी मुश्किल हो जाता है। वो मैच का काफी अहम लम्हा था लेकिन क्रिकेट में इस तरह की चीजें होती रहती हैं। अलग-अलग राय इसको लेकर दी जा रही है लेकिन आखिर में अंपायर ने जो फैसला दिया है आपको उसके साथ खड़े रहना चाहिए। कई लोगों की अलग राय भी हो सकती है। संजू सैमसन को लेकर जो भी फैसला दिया गया, लेकिन इसके बावजूद हमें ये मुकाबला जीतना चाहिए था लेकिन मुझे लगता है कि दिल्ली कैपिटल्स ने काफी जबरदस्त खेल दिखाया।

आपको बता दें कि संजू सैमसन ने इस मैच में 46 गेंदों में 86 रनों की अहम पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। हालांकि उनके आउट होते ही मैच का पासा पलट गया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications