Ramandeep Singh Stunning Catch: आईपीएल के 17वें सीजन का 54वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हो रहे इस मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 235/6 का स्कोर खड़ा किया है। केएल राहुल की टीम जब टारगेट का पीछा करने उतरी, तो केकेआर के युवा खिलाड़ी रमनदीप सिंह ने फील्डिंग के दौरान एक अद्भुत कैच पकड़ फैंस का दिल जीत लिया।
रमनदीप सिंह ने लपका अर्शिन कुलकर्णी का जबरदस्त कैच
दरअसल, केकेआर की ओर से लखनऊ की पारी का दूसरा ओवर मिचेल स्टार्क ने किया। ओवर की आखिरी गेंद को अर्शिन ने लेग साइड पर फ्लिक करने का प्रयास किया, लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर डीप बैकवर्ड पॉइंट की दिशा में हवा में गई। इस बीच कवर पर फील्डिंग कर रहे रमनदीप सिंह ने गेंद पर अपनी नजरें जमाई रखीं, वह पीछे की तरफ दौड़ते हुए तेजी से गेंद की तरफ गए और आगे की तरफ डाइव लगाकर स्लाइड करते हुए बेहतरीन कैच पकड़ा।
उनके इस जबरदस्त कैच को देखकर स्टेडियम में मौजूद फैंस के साथ-साथ साथी खिलाड़ी भी दंग रह गए। रमनदीप सिंह के इस अद्भुत कैच को फैंस कैच ऑफ द टूर्नामेंट बता रहे हैं।
आप भी देखें यह वीडियो:
रमनदीप सिंह के कैच को लेकर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर:
(इस सीज़न में सबसे अच्छे कैच में से एक रमनदीप सिंह का है।)
(रमनदीप सिंह ने इस अचूक ब्लाइंडर को लेने के लिए 21 मीटर दौड़ लगाई। नि:संदेह इस सीज़न का सर्वश्रेष्ठ कैच, कोई बहस नहीं।)
(रमनदीप सिंह का अविश्वसनीय कैच। कैच ऑफ द टूर्नामेंट??)
(कैच ऑफ द टूर्नामेंट रमनदीप सिंह)
(रमनदीप सिंह ने क्या कैच पकड़ा। बिना किसी संदेह के कैच ऑफ द टूर्नामेंट।)
गौरतलब हो कि इस मुकाबले में रमनदीप सिंह ने शानदार फील्डिंग के साथ-साथ अपनी घातक बल्लेबाजी का भी नजारा पेश किया। उन्होंने अंतिम ओवरों में महज 6 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 25 रन बनाये, जिसमें एक चौका और तीन छक्के शामिल रहे।
उनके अलावा सुनील नरेन ने भी टीम को 200 से ऊपर का टारगेट खड़ा करने में अहम भूमिका निभाई। नरेन ने महज 39 गेंदों में 81 रन बनाये, जिसमें 6 चौके और 7 छक्के शामिल रहे।