LSG vs RR: आईपीएल 2024 का 44वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। लखनऊ के घरेलू मैदान इकाना स्टेडियम में हो रहे मुकाबले में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। एलएसजी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196/5 का स्कोर खड़ा किया। लखनऊ की ओर से कप्तान केएल राहुल ने शानदार पारी खेली और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
पहले खेलते हुए लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। उसने 8 के स्कोर पर क्विंटन डी कॉक के रूप में अपना पहला विकेट खो दिया था। इसके बाद, मार्कस स्टोइनिस भी सस्ते में निपट गए। फिर केएल राहुल ने दीपक हूडा के साथ मिलकर पारी को संभाला।
राहुल ने 48 गेंदों का सामना करते हुए 76 रन बनाये, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। वहीं, हूडा ने 31 गेंदों 50 रन बनाये। इनकी पारियों की मदद से लखनऊ की टीम अच्छे स्कोर तक पहुँचने में सफल हुई। केएल राहुल की पारी को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
केएल राहुल को लेकर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर:
(मुझे लगता है कि ऋषभ पंत और केएल राहुल टी20 वर्ल्ड कप टीम में भारत के लिए दो पक्के विकेटकीपर हैं।)
(केएल राहुल आईपीएल में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले ओपनर बन गए हैं।)
(एलएसजी के कप्तान केएल राहुल ने आरआर के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी की।)
(अच्छा खेले कप्तान केएल राहुल। एक समय एलएसजी का स्कोर 11/2 था और उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 48 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों सहित 76 रन बनाए। कप्तान केएल ने आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व किया।)
(एक और मास्टरक्लास केएल राहुल, हम वर्ल्ड कप में आ रहे हैं।)
(लखनऊ के लिए मिस्टर भरोसेमंद हैं केएल राहुल।)
(केएल राहुल ने 31 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। टी20 वर्ल्ड कप चयन से पहले केएल के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन।)
(केएल राहुल को टी20 वर्ल्ड कप के लिए उड़ान भरनी चाहिए। क्या शानदार कमबैक सीजन रहा है। दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी और उच्च स्ट्राइक रेट से भी खेले हैं।)
(अब टी20 वर्ल्ड कप टीम चयन में केएल राहुल का नाम भी हो सकता है। अगर रोहित शर्मा या ऋषभ पंत का चयन उचित है तो उस हिसाब से राहुल को भी होना चाहिए।)