KL Rahul: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) का रोमांच अपने चरम पर है। लीग में हर दिन एक से बढ़कर एक मुकाबले खेले जा रहे हैं। आईपीएल में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने अपने नाम खास रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग में कम से कम दो बार ओपनिंग करने वाले 169 सलामी बल्लेबाजों में केएल राहुल का औसत सबसे अधिक का रहा, जो एक शानदार उपलब्धि है। केएल राहुल ने इंडियन प्रीमियर लीग में बतौर सलामी बल्लेबाज 50.125 से भी अधिक के औसत से 4000 रनों के आंकड़े को पार किया। हालाँकि, आउट होने के बाद उनका औसत 50 से कम का हो गया।
केएल राहुल आईपीएल में ओपनर्स के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों का हिस्सा बन गए हैं। सलामी बल्लेबाज के रूप में 4 हजार से अधिक आईपीएल रन में सबसे ऊपर शिखर धवन का नाम सबसे ऊपर है। धवन ने बतौर सलामी बल्लेबाज अब तक आईपीएल में 6362 रन बनाए हैं। धवन के बाद लिस्ट में डेविड वॉर्नर का नाम दूसरे नंबर पर आता है। वॉर्नर ने आईपीएल में बतौर सलामी बल्लेबाज अब तक 5909 रन बनाए हैं।
लिस्ट में तीसरे नंबर पर क्रिस गेल का नाम है। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में बतौर सलामी बल्लेबाज कई कमाल की पारियां खेली हैं। गेल ने अपने आईपीएल करियर में 4480 रन बतौर सलामी बल्लेबाज बनाए हैं। इसमें विराट कोहली और राहुल का नाम संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर साथ आता है। इन दोनों ने इंडियन प्रीमियर लीग में अभी तक ओपनिंग करते हुए 4041 रन बनाये हैं।
आपको बता दें कि केएल राहुल कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने आज राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में भी लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 76 रन की पारी खेली।
गौरतलब हो कि आईपीएल 2024 में केएल राहुल का फॉर्म बहुत ही शानदार रहा है। राहुल ने अब तक 9 मुकाबलों में 3 अर्धशतक की मदद से 378 रन बनाए हैं। राहुल ऑरेंज कैप की रेस में भी टॉप-5 के अंदर है। वह इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम के चयन से पहले राहुल ने शानदार फॉर्म दर्शाकर निश्चित रूप से चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ खींचा होगा।