KL Rahul vs Sanjeev Goenka controversy: लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले के बाद, एलएसजी फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका ने केएल राहुल को सार्वजानिक रूप से फटकार लगाई थी। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हर कोई गोयनका के रवैये की कड़ी निंदा कर रहा है। इस घटना पर अब भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की भी तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है।
'बात करने का एक तरीके होता है' - मोहम्मद शमी
इस मामले पर क्रिकबज से बात करते हुए शमी ने कहा, 'सभी खिलाड़ियों की रिस्पेक्ट होती है और आप भी एक सम्मानित व्यक्ति हैं, क्योंकि आप टीम के मालिक हैं। कई लोग आपको देख रहे हैं और आपसे सीख रहे हैं। अगर ऐसी चीज़ें कैमरे के सामने होती हैं तो ये शर्म की बात है।'
शमी का मानना है कि सार्वजानिक रूप से कप्तान को फटकार लगाने की बजाय, ऐसी चीजें निजी तौर पर भी जा सकती हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने कहा, 'अगर आपको ऐसा करना है, तो इसके कई अलग-अलग तरीके हैं। आप खिलाड़ी से होटल या फिर ड्रेसिंग रूम में बात कर सकते हैं, ऐसा जरुरी नहीं है कि ये चीजें मैदान पर ही की जाएँ।'
केएल राहुल का समर्थन करते हुए शमी ने कहा, 'वह कप्तान भी हैं, कोई सामान्य खिलाड़ी नहीं। यह एक टीम गेम है और कप्तान सफल नहीं होता, तो कोई बड़ी बात नहीं है। खेल में कुछ भी संभव है। मैं समझता हूँ कि अच्छे या बुरे दिन हो सकते हैं, लेकिन हर खिलाड़ी का सम्मान होता है और बात करने का तरीका होता है। इससे बहुत गलत सन्देश जाता है।'
गौरतलब हो कि लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के सामने जीत के लिए 166 रनों का टारगेट रखा था, जिसे उसने महज 9.4 ओवर में हासिल कर लिया था। ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी ने लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी और तमाम क्रिकेट फैंस ने इसे काफी एन्जॉय किया था।