'अगर हम 240 रन बना देते तो...'केएल राहुल ने LSG को मिली शर्मनाक हार के बाद दी बड़ी प्रतिक्रिया, अपने इस बयान से जीता दिल

केएल राहुल ने टीम को मिली हार को लेकर दी प्रतिक्रिया (Photo Credit - IPL)
केएल राहुल ने टीम को मिली हार को लेकर दी प्रतिक्रिया (Photo Credit - IPL)

KL Rahul on LSG Defeat : लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों मिली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उनके पास शब्द ही नहीं हैं कि वो इस मैच के बारे में क्या बोलें। हालांकि केएल राहुल ने सनराइजर्स के प्लेयर्स की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि जिस स्किल के साथ उनके बल्लेबाजों ने बैटिंग की वो काबिलेतारीफ था।

आईपीएल 2024 का 57वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। हैदराबाद में खेले गए इस मैच में मेजबान टीम ने 10 विकेटों से बड़ी जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने इस टार्गेट को 9.4 ओवर में ही बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया। आईपीएल इतिहास में पहले 10 ओवरों का ये सबसे बड़ा टोटल है और सनराइजर्स हैदराबाद ने सिर्फ 9.4 ओवर में 150 से ज्यादा रन चेज करके भी एक नया रिकॉर्ड बना दिया। इस करारी हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के प्लेऑफ की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। अब उन्हें अपने बचे हुए दोनों मैच हर हाल में जीतने होंगे।

SRH ने हमें बिल्कुल भी मौका नहीं दिया - केएल राहुल

मैच के बाद बातचीत के दौरान केएल राहुल ने लखनऊ को मिली हार को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,

मेरे पास शब्द ही नहीं हैं। हमने इस तरह की बैटिंग टीवी पर देखी थी लेकिन ये काफी अविश्वसनीय था। हर एक गेंद उनके बल्ले के बीच पर लग रही थी। इससे उनकी बेहतरीन स्किल का पता चलता है। उन्होंने अपने छक्के मारने की स्किल पर काफी मेहनत किया है। उन्होंने हमें इतना तक मौका नहीं दिया कि हम पिच के बारे में जान पाएं कि दूसरी पारी में ये कैसा खेल रही है। पहली गेंद से उन्होंने शॉट लगाने शुरु कर दिए और उन्हें रोकना काफी मुश्किल था। हमने 40-50 रन कम बनाए। जब हम हमने पावरप्ले में विकेट गंवा दिए तो फिर मोमेंटम वहीं से टूट गया। अगर हम आज 240 रन भी बना देते, तब भी वो चेज हो जाता।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now