IPL 2024 : केएल राहुल vs संजीव गोयनका विवाद में आया नया मोड़, लांस क्लूजनर ने बताई उस दिन की पूरी सच्चाई 

Neeraj
संजीव गोयनका अपने रवैये की वजह से लगातार आलोचना का सामना कर रहे हैं (photos: X)
संजीव गोयनका अपने रवैये की वजह से लगातार आलोचना का सामना कर रहे हैं (photos: X)

KL Rahul vs Sanjiv Goenka Controversy: सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध 10 विकेट से मिली करारी हार के बाद, लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका को टीम के कप्तान केएल राहुल के साथ सार्वजनकि रूप से बहस करते हुए देखा गया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा था और इस विवाद में फैंस और पूर्व क्रिकेटर राहुल के समर्थन में खड़े दिखे थे। वहीं, फैंस ने गोयनका को इस तरह के व्यवहार के लिए जमकर लताड़ भी लगाई थी। अब लखनऊ सुपर जायंट्स के सहायक कोच लांस क्लूजनर ने इस मुद्दे पर बात की और उस दिन की पूरी सच्चाई बताई।

लांस क्लूजनर ने संजीव गोयनका द्वारा सार्वजानिक रूप से केएल राहुल पर भड़ास निकालने वाले मामले को तूल नहीं दिया और इसे दो क्रिकेट प्रेमियों के बीच की आपस की बातचीत बताया।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले मैच से पूर्व हुई प्रेस कांफ्रेंस में क्लूजनर ने कहा, 'दो क्रिकेट प्रेमियों के बीच इस बात की बातचीत में कोई समस्या नहीं है। हमें ठोस बातचीत पसंद है। इसी से टीमों का प्रदर्शन बेहतर होता है। हमारे लिए यह बड़ी बात नहीं है।'

इस विवाद के बीच ऐसी खबरें भी सामने आई हैं कि केएल राहुल सीजन के बाकी बचे दो मैचों में टीम की कप्तानी नहीं करेंगे। क्लूजनर ने इस विषय पर बात करते हुए कहा कि टीम के अंदर इस मुद्दे पर कोई बातचीत नहीं हुई है।

केएल राहुल जल्दी बड़ी पारी खेलेंगे - क्लूजनर

प्रेस कॉन्फ्रेन्स में लांस क्लूसनर से केएल राहुल के प्रदर्शन को लेकर भी सवाल किया गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'राहुल का खेलने का अपना अलग तरीका है जिसने उन्हें बेहतरीन क्रिकेटर बनाया है। यह आईपीएल उनके लिये कठिन रहा, क्योंकि हम लगातार विकेट गंवाते रहे हैं। इसके कारण उन्हें खुलकर खेलने का मौका ही नहीं मिल पाया। राहुल जिस तरह के बल्लेबाज हैं, वह एक या दो शतक लगाना चाहते होंगे, जो हो नहीं सका। मुझे लगता है कि वह जल्दी ही बड़ी पारी खेलेंगे।'

गौरतलब हो कि लखनऊ की टीम अब अपना अगला मुकाबला 14 मई को दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध खेलने उतरेगी, जो कि अरुण जेटली स्टेडिम में खेला जाना है। प्लेऑफ के दृष्टिकोण से एलएसजी के लिए जीत बहुत जरूरी है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now