Virender Sehwag on Sanjiv Goenka : सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल मैच के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के साथ टीम मालिक संजीव गोयनका ने जैसा बर्ताव किया था, उसके लिए उनकी काफी आलोचना हुई थी। फैंस ने सोशल मीडिया पर संजीव गोयनका को काफी खरी-खोटी सुनाई थी। अब इस मामले में पूर्व क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग का भी बयान आया है। उन्होंने भी केएल राहुल का पक्ष लिया है और संजीव गोयनका को खरी-खरी सुनाई है। वीरेंदर सहवाग के मुताबिक ये बिजनेसमैन लोग सिर्फ लाभ और नुकसान देखते हैं लेकिन इसमें उनका नुकसान कहां है। वो 400 करोड़ की प्रॉफिट तो कमा ही रहे हैं।
दरअसल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस मैच में ना तो लखनऊ की बल्लेबाजी चल पाई और ना ही गेंदबाजों ने कुछ किया। इसी वजह से टीम को एकतरफा 10 विकेटों से हार मिली। टीम को मिली इस शर्मनाक हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका अपना आपा खो बैठे और उन्होंने मैच के बाद मैदान में ही कप्तान केएल राहुल की क्लास लगा दी। गोयनका काफी जोर से केएल राहुल के ऊपर चिल्लाते नजर आए। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
टीम हारे या जीते, आपका फायदा तो हो रहा है - वीरेंदर सहवाग
वीरेंदर सहवाग ने इस पूरे मामले को लेकर अपनी बेबाक राय रखी है। उन्होंने क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान कहा,
ये सभी बिजनेसमैन हैं। इनको सिर्फ नुकसान और फायदा ही समझ आता है। लेकिन यहां पर उन्हें कोई भी नुकसान नहीं है तो फिर चिंता किस बात की है। आप 400 करोड़ की कमाई कर तो रहे हैं। ये एक ऐसी चीज है, जिसका आपसे कोई भी लेना-देना नहीं है। उसके लिए आपके पास लोग हैं। और जो भी हो, आपको फायदा तो हो रहा है। प्लेयर इसके बाद ये सोचने लगता है कि आईपीएल में कई सारी टीमें हैं। अगर मैं इस टीम को छोड़ देता हूं तो कोई ना कोई टीम तो मुझे खरीद ही लेगी। अगर आपने अपने किसी खिलाड़ी को गंवा दिया तो आपके जीतने के चांस जीरो रह जाएंगे। जब मैंने पंजाब को छोड़ा था तो टीम पांचवें नंबर पर थी और इसके बाद कभी भी वो 5वें नंबर पर नहीं आ पाए।