KL Rahul vs Sanjiv Goenka Controversy : आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए मैच के बाद एक बड़ा विवाद देखने को मिला था। लखनऊ सुपर जायंट्स के टीम मालिक संजीव गोयनका अपनी टीम को मिली हार से काफी नाराज हो गए थे और उन्होंने बीच मैदान में ही केएल राहुल की क्लास लगा दी थी। ये वीडियो सामने आने के बाद फैंस ने संजीव गोयनका की जमकर आलोचना की थी। उनका कहना था कि गोयनका किसी इंटरनेशनल प्लेयर के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं कर सकते हैं और केएल राहुल को लखनऊ टीम का साथ छोड़ देना चाहिए।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस मैच में ना तो लखनऊ की बल्लेबाजी चल पाई और ना ही गेंदबाजों ने कुछ किया। इसी वजह से टीम को एकतरफा 10 विकेटों से हार मिली। टीम को मिली इस शर्मनाक हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका अपना आपा खो बैठे और उन्होंने मैच के बाद मैदान में ही कप्तान केएल राहुल की क्लास लगा दी। गोयनका काफी जोर से केएल राहुल के ऊपर चिल्लाते नजर आए। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
ट्रोलर्स से तंग आकर कमेंट्स को किया गया लिमिट
वहीं ये वीडियो सामने आने के बाद हर कोई संजीव गोयनका की आलोचना कर रहा है। केएल राहुल के फैंस सोशल मीडिया पर जमकर गोयनका को ट्रोल कर रहे हैं और उनके खिलाफ कमेंट कर रहे हैं। न्यूज 24 के मुताबिक इससे तंग आकर संजीव गोयनका ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कमेंट्स की लिमिट तय कर दी है, जिससे ज्यादा लोग सोशल मीडिया पेज पर कमेंट ना कर पाएं।
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 का 57वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। हैदराबाद में खेले गए इस मैच में मेजबान टीम ने 10 विकेटों से बड़ी जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने इस टार्गेट को 9.4 ओवर में ही बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया।