IPL 2024 : संजीव गोयनका vs केएल राहुल विवाद में कूदे CSK के पूर्व क्रिकेटर, मैदान में हुई बहस को लेकर रखी अपनी राय

सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने संजीव गोयनका विवाद पर रखी अपनी राय
सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने संजीव गोयनका विवाद पर रखी अपनी राय

KL Rahul vs Sanjiv Goenka : आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मालिक संजीव गोयनका और केएल राहुल के बीच हुए पूरे विवाद को लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बल्लेबाज सुबमण्यम बद्रीनाथ ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस मामले में केएल राहुल का पक्ष लिया है। बद्रीनाथ के मुताबिक हार को लेकर चर्चा होनी चाहिए लेकिन इस तरह खुले में सबके सामने ऐसा करना सही नहीं है।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस मैच में ना तो लखनऊ की बल्लेबाजी चल पाई और ना ही गेंदबाजों ने कुछ किया। इसी वजह से टीम को एकतरफा 10 विकेटों से हार मिली। टीम को मिली इस शर्मनाक हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका अपना आपा खो बैठे और उन्होंने मैच के बाद मैदान में ही कप्तान केएल राहुल की क्लास लगा दी। गोयनका काफी जोर से केएल राहुल के ऊपर चिल्लाते नजर आए।

संजीव गोयनका को प्राइवेट में ये बातें करनी चाहिए थी - सुबमण्यम बद्रीनाथ

संजीव गोयनका ने जिस तरह का व्यवहार केएल राहुल के साथ किया वो किसी को पसंद नहीं आया। फैंस ने उनकी काफी आलोचना की और अब सुबमण्यम बद्रीनाथ ने भी कहा है कि इस तरह की बातें प्राइवेट में होनी चाहिए। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा,

चर्चा करना हमेशा ही काफी सही होता है। लेकिन मेरा यही मानना है कि इसे प्राइवेट तरीके से किया जा सकता था।

आपको बता दें कि आईपीएल 2024 का 57वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। हैदराबाद में खेले गए इस मैच में मेजबान टीम ने 10 विकेटों से बड़ी जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने इस टार्गेट को 9.4 ओवर में ही बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया। आईपीएल इतिहास में पहले 10 ओवरों का ये सबसे बड़ा टोटल है और सनराइजर्स हैदराबाद ने सिर्फ 9.4 ओवर में 150 से ज्यादा रन चेज करके भी एक नया रिकॉर्ड बना दिया।

इस करारी हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के प्लेऑफ की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। अब उन्हें अपने बचे हुए दोनों मैच हर हाल में जीतने होंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now