आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 26वां मुकाबला शुक्रवार, 12 अप्रैल को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा। यह मुकाबला मेजबान लखनऊ सुपर जायन्ट्स और दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) के बीच खेला जायेगा। लखनऊ टीम ने आईपीएल के 17वें सीजन की शुरुआत दमदार की है। पहले 4 मुकाबलों में सुपर जायंट्स ने 3 में जीत हासिल की है। दिल्ली का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है। शुरुआत 5 मुकाबलों में दिल्ली ने केवल 1 में ही जीत हासिल की है जबकि 4 में ऋषभ पन्त एंड कंपनी को हार मिली है।
आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल तीन मुकाबले खेले गए। ये सभी मुकाबले लखनऊ टीम ने अपने नाम किये है। दिल्ली को लखनऊ के खिलाफ अपनी पहली जीत का इंतजार है। एकाना स्टेडियम में इन दोनों टीमों के बीच अभी तक 1 मुकाबला खेला गया जिसे एलएसजी ने पिछले साल 50 रनों से अपने नाम किया था।
संभावित एकादश
LSG
क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आयुष बदोनी, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, एम सिद्दार्थ, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर।
DC
पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, ऋषभ पन्त (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, इशांत शर्मा, झाय रिचर्डसन, खलील अहमद, एनरिक नोर्किया।
पिच और मौसम की जानकारी
लखनऊ के मैदान पर इस सीजन का तीसरा मुकाबला खेला जायेगा। पिछले 2 आईपीएल मुकाबलों में यहाँ अच्छे हाईस्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले थे लेकिन इस मैदान की पिच धीमी पाई जाती है। इस पिच का औसतन स्कोर 145-150 के बीच में होगा। यहाँ स्पिन गेंदबाजों को भरपूर मदद मिलती है। मौसम की बात करें तो शाम में तापमान 38 डिग्री तक जा सकता है, बारिश होने के आसार कम है, नमी 21% देखने को मिलेगी।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय अनुसार मैच का टॉस शाम 7:00 बजे होगा। मुकाबला 7:30 बजे पर शुरू हो जाएगा। टीवी पर इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला जियो सिनेमा एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।